Home छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष महंत ने कांग्रेस नेता सहित पत्नी दो बेटों की मौत...

नेता प्रतिपक्ष महंत ने कांग्रेस नेता सहित पत्नी दो बेटों की मौत पर उठाए सवाल, सरकार को घेरा

39
0

जांजगीर – नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत आज जिला के प्रवास में पहुचे, उन्होंने कांग्रेसी नेता पंचराम यादव के घर पहुंच कर परिजनो से मुलाक़ात की और पंच राम यादव और उनकी पत्नी दो बेटों की मौत के मामले मे सवाल उठाया। उन्होंने जिले मे सुदखोरी की बढ़ती प्रवृति के लिए चिंता जताते हुए मामले की सूक्ष्म जाँच की मांग की, उन्होंने प्रदेश मे बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया और डबल इंजन की सरकार आगे से चल रही है या पीछे से इस पर कटाक्ष किया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के  नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत आज जांजगीर के दौरा मे पहुचे और स्वर्गीय पंचराम यादव के घर पहुच कर उनके परिजनों से मुलाक़ात की, उन्होंने कहा कि पंच राम कांग्रेस का निष्ठांवान कार्यकर्त्ता था और उसका अपने परिवार के तीन सदस्यों को साथ मिल कर आत्म हत्या करना कांग्रेस के लिए बड़ी छति बताया, उन्होंने कहा कि पंच राम और परिजनों ने सुदखोरो की प्रताड़ना से तंग आ कर आत्म हत्या की है लेकिन वो कौन सुदखोर है उसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। जिले मे बढ़ते सुदखोरी के मामले  मे पुलिस की भूमिका संदिग्ध है, इसकी उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए ,मृतक पंच राम के परिवार के साथ उनकी पूरी संवेदना है और सुख दुख मे उनके साथ हैं।

चरण दास महंत,नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और सरकार पर किसानो से खरीदी गई धान को संग्रहित नहीं कर पाने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि भाजपा मे नेता ही अपनी सरकार पर लगातार आरोप मढ रहे है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मे डबल इंजन कि सरकार होने का दावा किया जा रहा था लेकिन अभी सरकार आगे से चल रही है कर पीछे से इस पर सवाल उठाया, प्रदेश कि बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के लिए राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया।

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने आगामी उप चुनाव के लिए भी कांग्रेस कि पूरी तैयारी होने का दावा किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उप चुनाव के लिए समिति गठन कर प्रत्याशी का चयन करने का दवा किया और कांग्रेस के प्रत्याशी कांग्रेस से ही विधानसभा चुनाव लडने का दावा किया।