रायगढ़ – जिले में आयोजित 39वें चक्रधर समारोह की शुरूआत आज शाम को होने जा रही है। जिसमें फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी की विशेष उपस्थिति ने इस सांस्कृतिक महोत्सव को और भी खास बना दिया है। इस राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज शाम 6 बजे शहर के रामलीला मैदान में होगा और इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा।
चक्रधर समारोह, जो पिछले 39 वर्षों से एक सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा रहा है। इस बार भी भव्य और विविध कार्यक्रमों के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है। उद्घाटन के दिन के कार्यक्रम में पद्मश्री रामलाल का सम्मान भूपेन्द्र बरेठ और उनकी टीम की कथक प्रस्तुति, मनियर भगत और जशपुर की करमा लोक नृत्य का प्रदर्शन शामिल हैं। इसके अलावा, विशेष आकर्षण के रूप में फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा राधा रास बिहारी पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी।
हेमा मालिनी जो आज सुबह रायगढ़ पहुंची जो दोपहर में जिंदल रेस्टहाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि यह उनकी छत्तीसगढ़ की पहली यात्रा नहीं है। वे पहले भी यहां कई बार आ चुकी हैं, विशेषकर जब डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री थे। मालिनी ने कहा ‘छत्तीसगढ़ बहुत सुंदर है और यहां की संस्कृति भी बहुत समृद्ध है। यहां आकर हमेशा खुशी मिलती है और यहां के लोगों ने मुझे ढेर सारा प्यार दिया है।’