पंचकूला – हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया थोड़ी देर में कांग्रेस में शामिल होंगे। दोनों पहलवानों के कांग्रेस ज्वाइन करने पर रेसलर साक्षी मलिक ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों पहलवानों का निजी फैसला है। लेकिन मेरा मानना है कि हमें त्याग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा जो आंदोलन था, बहन-बेटियों की जो लड़ाई थी, उसे गलत रूप ना दिया जाए। मेरी लड़ाई जारी है। मैं अभी भी उस पर डटकर खड़ी हूं। महिलाओं का रेसलिंग में जो शोषण होता था, हमारा आंदोलन जारी है। मैं हमेशा रेसलिंग के लिए सोचती हूं, काम करती हूं और आगे भी काम करती रहूंगी।
‘बहन-बेटियां का शोषण खत्म होने के बाद ही दम लूंगी’
साक्षी मलिक ने कहा कि मेरे पास भी ऑफर आया था, लेकिन मुझे लगा कि मैंने जो शुरुआत की है, उसे आखिरी पड़ाव तक लेकर जाऊं। जब-तक बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, तब-तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक का निजी फैसला है। उन्हें लगा कि वहां उसे बेहतर दिख रहा है, इसलिए वे लोग वहां गए।
‘मेरा किसी भी पार्टी से लगाव नहीं’
बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के लिए चुनाव प्रचार करने पर साक्षी मलिक ने कहा कि मैं रेलवे में जॉब करती हूं। मेरा किसी भी राजनीतिक दल से ना तो लगाव है ना ही द्वेष है। मेरी लड़ाई सिर्फ एक ही आदमी बृजभूषण सिंह से है।