Home देश रेलवे स्‍टेशन पर खड़ी थी मेडिकल छात्रा, अचानक मचाने लगी शोर, एक्‍शन...

रेलवे स्‍टेशन पर खड़ी थी मेडिकल छात्रा, अचानक मचाने लगी शोर, एक्‍शन में आई RPF टीम, GRP जांच में बड़ा खुलासा

60
0
इंडियन रेल नेटवर्क की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी RPF के साथ ही GRP पर भी होती है. रेलवे की सुरक्षा में जुटे जवान चौबीसों घंटे सतर्क और चौकस रहते हैं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को समय रहते रोका जा सके.

चेन्‍नई/नई दिल्‍ली – भारतीय रेल अपनी संपत्तियों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगातार कदम उठाते रहता है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) से लेकर राजकीय रेल पुलिस (GRP) तक के जवान चौबीसों घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इनका एक ही मकसद है कि इंडियन रेलवे शत प्रतिशत सुरक्षित रहे. रेलवे के लिए पैसेंजर्स की सुरक्षा सर्वोपरि होती है. आरपीएफ और जीआरपी की टीमें हर दिन अपराध की अनेकों घटना को समयपूर्व रोकती हैं. इसके बावजूद कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवाल उठने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के सैदापेट रेलवे स्‍टेशन पर सामने आया है. मेडिकल कॉलेज की स्‍टूडेंट के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में ग्रेटर चेन्‍नई पुलिस के एक हेड कांस्‍टेबल को पकड़ा गया_

सैदापेट रेलवे स्‍टेशन पर मेडिकल छात्रा से छेड़खानी करने के आरोपी ग्रेटर चेन्‍नई पुलिस के हेड कांस्‍टेबल को आगे की जांच के लिए GRP थाना बुलाया गया था. इससे पहले GRP की टीम ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्‍त कर लिया था. पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश मिलने के बावजूद आरोपी पुलिसवाला GRP थाना नहीं पहुंचा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी हेड कांस्‍टेबल की पहचान कमलकन्‍नन के तौर पर की गई है. आरोपी कमलकन्‍नन सैदापेट थाने के लॉ एंड ऑर्डर विंग में तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक, छेड़खानी का आरोप लगने के बाद चेन्‍नई पुलिस ने कमलकन्‍नन को सस्‍पेंड कर दिया है.

रात 9 बजे की घटना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सैदापेट रेलवे स्‍टेशन पर मेडिकल कॉलेज की छात्राा से छेड़खानी की घटना 25 अगस्‍त को रात के तकरीबन 9 बजे की है. हेड कांस्‍टेबल कमलकन्‍नन रेलवे स्‍टेशन पर चेंगलपट्टु जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. बताया जा रहा था कि वह नशे में थे. वहीं, पास में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा खड़ी थी. आरोप है कि कमलकन्‍नन ने छात्रा से बातचीत शुरू की और बाद में छेड़खानी करने लगा. इसपर छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि युवती के हो-हल्‍ला मचाने पर प्‍लेटफॉर्म पर मौजूद अन्‍य यात्री वहां इकट्ठा हो गए. यात्रियों ने आरोपी हेड कांस्‍टेबल कमलकन्‍नन को पकड़ कर RPF के हवाले कर दिया. RPF की टीम ने शुरुआती जांच करने के बाद आरोपी को GRP को सौंप दिया.

GRP के बुलाने पर नहीं आया आरोपी
मांबलम GRP थाना ने आरोपी हेड कांस्‍टेबल कमलकन्‍नन का मोबाइल फोन जब्‍त कर लिया और अगले दिन GRP थाने में रिपोर्ट करने को कहा था. बताया जाता है कि आरोपी हेड कांस्‍टेबल इसके थाने नहीं पहुंचा और फरार हो गया. आरोपी हेड कांस्‍टेबल के घर पर भी दबिश दी गई, लेकिन वह वहां से भी नदारद पाया गया. कमलकन्‍नन की तलाश के लिए स्‍पेशल टीम गठित कर दी गई है. चेन्‍नई पुलिस ने बताया कि कमलकन्‍नन को सस्‍पेंड कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या करने की घटना के बाद से देश सुलग रहा है.