रायपुर – टिकरापारा स्थित सरजू गार्डन में बेटी बचाओ मंच टिकरापारा तथा संतोषी नगर ने हर्षोल्लास के साथ तीज महोत्सव व सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया । प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में भगवान कृष्ण की तस्वीर की पूजा अर्चना व छप्पन भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सोलह श्रृंगार करके उपस्थित महिलाओं का कुमकुम लगाकर सुहाग सामग्री भेंट कर शहर महासचिव अंजलि यदु ने स्वागत किया ।
उक्त अवसर पर तीज क्वीन विजेता वर्षा कार्तिकेय, उपविजेता सुप्रिया धुवारे, सोलह श्रृंगार प्रथम पूजा सिन्हा तथा द्वितीय संगीता गुप्ता सम्मानित हुए। मेहदी प्रतियोगिता में प्रथम आशा धीवर । कृष्ण के बाल रूप को दौड़कर छुने (कान्हा दौड़)मे प्रथम के कल्पना राव घोषित हुए । श्रेष्ठ अवार्ड अंजली यदु को दिया गया।
आयोजन में विशेष सक्रियता के लिए किरण कर्स, चांदनी धीवर, ज्योति चंदेल, श्यामा यदु, राजकुमारी सोनी , दसोदा सिन्हा, प्रतिमा यदु, सरिता यदु, दीपा साहू, ज्योति साहू को सम्मानित किया गया। प्रतियोगियों को प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने धर्म गमछा, आकर्षक पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भेट किया। कृष्ण के बाल रूप व राधा के रूप में उपस्थित प्रतीक गुप्ता , जतिन सिन्हा व प्रतिमा गुप्ता को विशेष पुरस्कार दिया गया । अंत में राधा कृष्ण के साथ रासलीला का आयोजन व छप्पन भोग लगे प्रसाद का वितरण किया गया ।