Home छत्तीसगढ़ अक्षत अग्रवाल हत्याकांड – आरोपी भानू बंगाली का अब होगा नार्को टेस्ट

अक्षत अग्रवाल हत्याकांड – आरोपी भानू बंगाली का अब होगा नार्को टेस्ट

37
0

अंबिकापुर – शहर के हाईप्रोफाइल अक्षत अग्रवाल हत्याकांड की गुत्थी अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। आरोपी के इस बयान कि अक्षत ने ही उसे अपनी हत्या करने की सुपारी दी थी, उसने ही पिस्टल और कारतूस उपलब्ध कराए थे, के आगे पुलिस के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लग सका है। अब हत्याकांड का सच जानने पुलिस आरोपी भानू बंगाली का नार्को टेस्ट, लाई डिटेक्ट और ब्रेन मैपिंग कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन भी दिया है। अब कोर्ट से मंजूरी भी मिल गई है।

हम आपको बता दें कि शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक के पुत्र अक्षत अग्रवाल की 20 अगस्त की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव चठिरमा जंगल में कार के भीतर बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अंबिका स्टील के ही पूर्व कर्मचारी व जमीन ब्रोकर भगवानपुर निवासी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली को गिरफ्तार किया था।

Akshat Agrawal murder case

आरोपी की निशानदेही पर ही पुलिस ने अक्षत का शव बरामद किया था। अक्षत को 3 गोलियां मारी गई थी। वहीं आरोपी के पास से करीब 50 हजार रुपए व अक्षत के सोने की चेन बरामद हुई थी। वहीं उसकी निशानदेही पर 3 पिस्टल व 31 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जब्त किए थे।

आरोपी बोला- अक्षत ने ही दी थी अपनी सुपारी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी भानू बंगाली ने कहा था कि अक्षत ने ही उसे गोली मारने की सुपारी दी थी। उसने ही पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराए थे। पहली गोली भी उसने खुद ही सीने के पास सटाकर ट्रिगर दबाया था। इसके बाद उसने 2 और गोली मारी थी। इस कहानी से आगे पुलिस अब तक आगे नहीं बढ़ पाई है, जबकि पुलिस ने उसे 3 दिन की रिमांड पर भी लिया था। आरोपी हर बार वही कहानी दोहरा रहा है।

आरोपी की बात को परिजनों ने नकारा

आरोपी के बयान को अक्षत अग्रवाल के परिजनों ने भी नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि वह झूठ बोल रहा है। उसके बेटे को किसी साजिश के तहत मारा गया है। उन्होंने अक्षत की आलमारी में रहे 12-15 लाख रुपए भी घटना दिवस से गायब होने की बात कही है।

पुलिस भी पशोपेश में, नार्को टेस्ट की तैयारी

पुलिस भी इस हत्या का राज जानने की पूरी कोशिश कर रही है। आरोपी के बयान को भी यदि सही मानें तो उनके सामने सवाल यह है कि अक्षत ने आखिर अपनी सुपारी क्यों दी? ये पिस्टल कहां से आए और किसके हैं?

अक्षत के परिजनों ने घटना दिवस आखिर घर का कैमरा क्यों बंद किया था? पुलिस इन सभी सवालों के जवाब जानने अब आरोपी भानू बंगाली का नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्ट टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए उसने कोर्ट में आवेदन भी दिया है।

दूसरे राज्य में होगा टेस्ट

पुलिस के आवेदन पर कोर्ट द्वारा अक्षत अग्रवाल हत्याकांड के आरोपी का टेस्ट कराने की मंजूरी दे दी गई है।अब पुलिस उसे फिर से रिमांड पर लेगी। इसके बाद उसका नार्को टेस्ट कराएगी।

ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्ट महाराष्ट्र एफएसएल मुंबई या गुजरात एफएसएल गांधीनगर में से किसी एक जगह पर कराया जाएगा। हम आपको बता दें कि अक्षत अग्रवाल की हत्या का राज हर कोई जानना चाहता है।