Home देश ‘राहुल गांधी वैसा ही बोलते हैं जितनी उनकी समझ है’ – कंगना...

‘राहुल गांधी वैसा ही बोलते हैं जितनी उनकी समझ है’ – कंगना रनौत

27
0

कंगना ने राहुल गांधी को लेकर कहा, ‘उनका (राहुल गांधी) जितना दिमाग है, उतनी ही वो बात करेंगे। मुझे उनसे कोई व्यक्तिगत बैर नहीं है। …लेकिन उनके परिवार ने देश को नुकसान बहुत पहुंचाया है। राहुल जी की बातें सुनकर मेरा खून खौलता है। राहुल जी के लोग हर हफ्ते मुझे कोर्ट के नोटिस भिजवाते हैं’।

नई दिल्ली – इन दिनों अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में चल रहीं अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत आज साइबर सिटी गुरुग्राम में आयोजित अमर उजाला के वैचारिक संवाद कार्यक्रम में पहुंचीं। यहां उन्होंने अपनी फिल्म पर लगी सेंसर बोर्ड की रोक और देश भर में हो रहे फिल्म से जुड़े विरोध प्रदर्शनों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने राजनीति से जुड़े तमाम पहलुओं पर भी बात की। कंगना कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी की।

राहुल गांधी का बात सुन खौलता है खून
कंगना ने राहुल गांधी को लेकर कहा, ‘उनको (राहुल गांधी) जितना दिमाग है, उतनी ही वो बात करेंगे। मुझे उनसे कोई व्यक्तिगत बैर नहीं है। …लेकिन उनके परिवार ने देश को नुकसान बहुत पहुंचाया है। राहुल जी की बातें सुनकर मेरा खून खौलता है। राहुल जी के लोग हर हफ्ते मुझे कोर्ट के नोटिस भिजवाते हैं’।
‘जितना दिमाग है उतनी बात करेंगे’
दरअसल, संवाद में कंगना से राहुल गांधी का जिक्र किया गया और पूछा गया कि उन्होंने लिंचिंग को लेकर बयान दिया है और चिंता जताई है। इस पर कंगना ने कहा, ‘देश की अखंडता जिनका नारा है, राष्ट्रवाद जिनका नारा है, सबका विकास सबका साथ जिनका नारा है, तो कहां नफरत है? उनको (राहुल गांधी) जितना दिमाग उतनी ही बात करेंगे’। कंगना से जब पूछा गया कि वे कांग्रेस पर हमेशा तीखे हमले क्यों करती हैं? इस पर भी उन्होंने जवाब दिया।

‘देश को इस परिवार ने बहुत नुकसान पहुंचाया है’

कांग्रेस पर तीखे हमले करने की बात पर कंगना बोलीं, ‘मुझे लगता है कि उस परिवार ने देश का बहुत नुकसान किया है। मुझसें उसका बहुत रोष है। राहुल गांधी चाहें कुछ भी बोलें, मुझे उनकी बातें सुनकर खून खौलता है। मुझे सुप्रीम कोर्ट से हर हफ्ते राहुल गांधी के लोग नोटिस भिजवाते हैं। जितना नुकसान इस फैमिली ने देश को पहुंचाया है, हमें हक है कि हम इनके चंगुल से निकल जाएं। देश इनके चंगुल से निकल जाएं’।