Home देश तमिलनाडु में धर्मांतरण गतिविधियां ‘चिंताजनक’ हैं, उसे गंभीरता से लिया जाएगा :...

तमिलनाडु में धर्मांतरण गतिविधियां ‘चिंताजनक’ हैं, उसे गंभीरता से लिया जाएगा : संघ

22
0

पलक्कड़ – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक राष्ट्रीय समन्वय सम्मेलन में तमिलनाडु में मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण गतिविधियां चलाने का आरोप लगाया गया है, तथा कहा गया है कि इन्हें गंभीरता से लिया जाएगा. इन गतिविधियों को ‘बहुत चिंताजनक’ करार देते हुए आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सोमवार को समाप्त हुई इस तीन दिवसीय समन्वय बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर और जानकारियां जुटायी जायेंगी.

आंबेकर ने कहा, ”तमिलनाडु से कई संगठनों ने अपनी जमीनी रिपोर्ट में बताया कि तमिलनाडु में धर्मांतरण की बहुत सी गतिविधियां चल रही हैं. यह बेहद चिंताजनक है. आने वाले दिनों में इसे गंभीरता से लिया जाएगा और जमीनी स्तर से जानकारी जुटायी जाएगी.”