जांजगीर – छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में छात्र-छात्राएं आक्रोश में आ गए हैं। दरअसल, बलौदा विकास खंड के मड़वा गांव में संचालित शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दो शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर छात्र छात्राओं ने स्कूल के मेन गेट में ताला बंद कर तीन घंटों तक धरना प्रदर्शन किया। इस शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दो शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर छात्र छात्राओं ने स्कूल के मेन गेट में ताला बंद कर तीन घंटों तक धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर बीईओ और तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 5 शिक्षक हैं। दो शिक्षक जोकि लकवा से ग्रसित हैं। जिसमे सुरेश दुबे बोल नही पा रहे और संतोष दास मानिकपुरी का हाथ से लिख नही पाते है। छात्र छात्राओं की पढ़ाई नही हो पा रही है। छात्र छात्राओं ने पढ़ाई में हो रही समस्या को लेकर दो माह पूर्व BEO को लिखित में शिकायत किया गया था। BEO ने जांच पर सही होने पर भी अतरिक्त शिक्षक नही भेजा गया था।
इससे नाराज होकर छात्र छात्राओं ने स्कूल के गेट पर सुबह 9 बजे से ताला बंद कर दिया और स्कूल के सामने ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर बलौदा BEO श्याम रत्न खंडे और जांजगीर तहसीलदार राज कुमार मरावी भी पहुंचे, जहां छात्र छात्राओं की समस्याओं को सुना। उन्होंने छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया की पढाई में किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं हो इसके लिए एक अतरिक्त शिक्षक भेजने की बात कही।वहीं, लकवा से ग्रसित दोनो शिक्षक को मेडिकल में भेजने की बात कही है। जिसके बाद छात्र छात्राओं ने स्कूल के गेट का ताला खोलकर धरना प्रदर्शन को खत्म किया। कक्षा 8वीं की छात्रा ने कहा की सुरेश दुबे और संतोष दास मानिकपुरी पढ़ा नहीं पाते है। हम प्रश्न पूछते है तो हमें नहीं बता पाते है हमे पुस्तक से खुद से खोजना पड़ता है और नही मिलने पर गाइड से लेने की बात करते है। वहीं गुटका खाते हुए कक्षा में आते हैं जिससे गुटका की बदबू और थूक भी कई बार फेस में लग चुका है।