Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद – प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं भाठीगढ़ राज प्रमुख हेमसिंह नेगी का...

गरियाबंद – प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं भाठीगढ़ राज प्रमुख हेमसिंह नेगी का निधन, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धांजली अर्पित करने पहुंचे क्षेत्र भर के लोग

200
0

भाठीगढ़ सहित कई ग्रामों में आज काम काज बंद कर ग्रामीणों ने दिया श्रद्धांजली

गरियाबंद – प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं भाठीगढ़ राज के प्रमुख हेमसिंह नेगी का आज आकस्मिक निधन हो गया, श्री नेगी के निधन की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है ग्राम भाठीगढ़ निवासी हेमसिंह नेगी उम्र लगभग 65 वर्ष प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि के साथ 20 वर्षाे तक ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष के साथ ही युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस के भी अध्यक्ष पद पर रह चूके है और आदिवासी अमात गोड़ समाज के संरक्षक के साथ ही भाठीगढ़ राज प्रमुख के नाम से जाना जाता है हेमसिंह नेगी क्षेत्र के सभी देवी देवता पूजन कार्यक्रम के साथ धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में मुखिया के तौर पर अपनी उपस्थिति देते रहे है।

हेमसिंह नेगी के आकस्मिक निधन की खबर लगते ही सुबह से मैनपुर,अमलीपदर,देवभोग,गरियाबंद,छुरा,फिंगेश्वर,नगरी,सिहावा क्षेत्र से उनके परिवार रिश्तेदार और जान पहचान के आलावा सभी वर्गाे के लोग उनके निवास स्थल भाठीगढ़ पहुंच रहे है और दोपहर उनके शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए तथा उन्हे श्रद्धांजली अर्पित किया। वहीं श्री नेगी के निधन पर भाठीगढ़ सहित कई ग्रामों मे आज सभी ग्रामीण अपने खेती किसानी व अन्य कार्य पूरी तरह बंद कर श्रद्धांजली अर्पित किए।

समाज व क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति – ओंकार शाह
निधन के खबर लगते ही जहां सभी वर्गो के लोग बड़ी संख्या में भाठीगढ़ नेगी निवास पहुचे वही बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ओंकार शाह भी भाठीगढ़ पहुंचकर उन्हे श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा हेमसिंह नेगी जी आदिवासी समाज में एकता स्थापित करने के लिए जो कार्य किया है वह अपने आप में एक मिशाल है सामाज और क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति बताते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

पार्टी और संगठन के लिए श्री नेगी का योगदान को नही भूला जा सकता – जनक ध्रुव
बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र व पूरे जिले में नेगी जी के द्वारा कांग्रेस पार्टी संगठन के मजबूति के लिए जो कार्य किया गया है वह हमेशा हमें मार्ग दर्शन करेगी।

धार्मिक और सामाजिक तौर पर नेगी जी को हमेशा याद किया जायेगा – संजय नेताम
जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा हेमसिंग नेगी ने सामाज एवं धार्मिक क्षेत्र में जो कार्य किए है वह कोई नही भूल सकते नेगी जी ने भाठीगढ़ पैरी उदगम को पर्यटन स्थल बनाने के लिए काफी संघर्ष किए है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजली सभा का अयोजन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमसिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा श्रद्धांजलि सभा का अयोजन मैनपुर में किया गया इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग शामिल हुए साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,महामंत्री गैंदु यादव,बिरेन्द्र श्रीवास्तव, गुलाम मेमन,शाहिद मेमन,पवन पटेल,सोहन नागेश,उत्तम पटेल,गोविंद पटेल,गौतम सेन,मनीष पटेल,थानुराम पटेल,डोमेश पटेल,कुशल ध्रुव,तनवीर राजपूत,राम भरोसा,मनीष पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।