रायपुर – भीम आर्मी के संस्थापक, आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर आजाद 31 अगस्त यानी कल रायपुर आ रहे हैं। वे यहां एक बड़ी रैली करते हुए जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम साइंस कॉलेज ग्राउंड में संपन्न होगा।
पार्टी के सदस्य और सांसद चंद्रशेखर के समर्थक इस पूरे आयोजन को सफल बनाने जोरशोर से जुटे हुए हैं। संभावना जताई जा रही हैं की न सिर्फ रायपुर बल्कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग इस रैली का हिस्सा बनने रायपुर पहुंचेंगे।
भाजपा सतर्क
दूसरी तरह सांसद चंद्रशेखर आजाद के इस रैली को लेकर पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद हैं। भाजपा ने भी उनके इस प्रवास पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। रायपुर सांसद और दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने चंद्रशेखर आजाद का छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत करते हुए कहा हैं कि अगर वह कानून-व्यवस्था को चैलेंज करेंगे तो कानून अपने मुताबिक़ काम करेगी।
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घेरा
वही इससे अलग सांसद चंद्र शेखर आजाद ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा हैं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने आंकड़े भी पेश किये। सांसद आजाद ने लिखा, “महिला सुरक्षा: बस!बहुत हो चुका” शीर्षक वाले लेख में महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी ने महिला सुरक्षा पर बात करते हुए “निराश और भयभीत” होने का जिक्र किया। महिला सुरक्षा पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी का लेख देश में महिला सुरक्षा की भयवाह स्थिति को बता रहा है कि महिला सुरक्षा पर महामहिम राष्ट्रपति जो को स्वत: संज्ञान लेते हुए अपनी चिन्ता व्यक्त करनी पड़ रही है।