Home देश जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशें नाकाम, तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशें नाकाम, तीन आतंकवादी ढेर

27
0

श्रीनगर – सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया. सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”(तंगधार ऑपरेशन में) एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. कुपवाड़ा के माछल क्षेत्र में जारी घुसपैठ विरोधी अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इसके अलावा दो ए के राइफल, एक पिस्तौल, चार हथगोले और युद्ध से जुड़ी अन्य सामग्री बरामद की गई है.” सेना ने कहा कि दोनों स्थानों पर तलाश अभियान जारी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक दिन पहले कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई विशेष जानकारी के आधार पर 28 अगस्त को दोनों अभियान शुरू किए गए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ के प्रयासों पर कड़ी नजर रख रही है और जमीनी स्तर पर खुफिया जानकारी जुटा रही है. अधिकारियों ने कहा, ”मंगलवार को माछिल सेक्टर के कुमकडी और करनाह सेक्टर से एक साथ घुसपैठ की कोशिशों के बारे में दो विशेष सूचनाएं प्राप्त हुईं. अधिकारियों ने बताया कि संबंधित सैन्य इकाइयों के साथ सूचनाएं साझा की गईं और जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं सेना की संयुक्त टीम को तैनात किया गया.” उन्होंने कहा कि कुमकडी में बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ बृहस्पतिवार सुबह तक चली.

इसी तरह के एक अन्य अभियान में बुधवार रात करीब नौ बजे करनाह सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि का पता चला, जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने कहा, ”सुबह दोनों स्थानों की तलाशी लेने पर कुमकडी में दो शव और करनाह में एक शव देखा गया.” कुपवाड़ा जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार पर यह छठा अभियान चलाया गया था. इन अभियानों में 10 आतंकवादी मारे गए हैं और वे सभी विदेशी थे.