Home छत्तीसगढ़ भाजपा की साय सरकार समाजों को बाँटने का काम कर रही है...

भाजपा की साय सरकार समाजों को बाँटने का काम कर रही है – विकास

40
0

कसडोल – बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी और हिंसा की घटना में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव व बलौदाबाजार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे,एनएसयूआई अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा,पार्षद गोल्डी मरैया सहित सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन नगर के गार्डन चौक में किया गया।धरना कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय उपस्थित थे,उन्होंने प्रदेश की साय सरकार पर बलौदाबाजार के कलेक्टर और एसपी कार्यालय में हुए आगजनी को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार अपनी असफलता का ठीकरा कांग्रेस के ऊपर फोड़ना चाहती है,उन्होंने कहा कि पवित्र जैतख़ाम को काटने के असली आरोपियों को पकड़ने की माँग सतनामी समाज के लोगों द्वारा की जा रही थी,लेकिन सरकार ने सतनामी समाज की भावनाओं को नहीं समझा।

साय सरकार की लापरवाही के कारण आगजनी जैसी बड़ी घटना हो गई। उन्होंने कहा सभा की अनुमति और जाँच की मांग के लिये ज्ञापन देने वाले भाजपा के जिलाध्यक्ष की क्या भूमिका थी?, उन्होंने मीडियम को बयान देते हुए अपराधी नहीं पकड़े जाने पर उग्र आंदोलन करने की धमकी दी थी,उससे पूछताछ पुलिस द्वारा क्यों नहीं की जा रही।नागपुर से लगभग 250 की संख्या में कौन लोग आये थे,इतने बड़े आयोजन में पंडाल से लेकर भोजन की व्यवस्था कैसे की गई।सभा में शामिल हुए भाजपा के पदाधिकारियों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा,इन सब सवालों की जाँच की बजाय समाज के लोगों द्वारा बुलाये जाने पर मात्र 10 मिनट से भी कमी समय के लिए सभा में शामिल होने वाले विधायक देवेंद्र यादव और उनके साथ युकाँ अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, सूर्यकांत वर्मा,पार्षद गोल्डी मरैया को भातो भरकम धारा लगाकर गिरफ़्तार किया गया है और कांग्रेस पार्टी को बदनामी करने का प्रयास कर रही है,और प्रदेश में समाज को बाँटना चाहती है,लेकिन कांग्रेस के लोग भाजपा के हर षड़यंत्र का पुरज़ोर विरोध करेगी।विधायक इंद्रकुमार साव ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का सरकारी तंत्र आगजनी की घटना में पूरी तरह फ़ेलवर रहा है।

लगभग 10 से 16 हजार से अधिक की संख्या में लोग आंदोलन में शामिल हो गये थे,तब सरकार का प्रशासनिक अमला हाथ पर हाथ धरे घटना को अंजाम देने इंतजार करता रहा। घटना के असली आरोपी को पकड़ने के बजाय कांग्रेस के लोगों को गिरफ्तार कर भाजपा की सरकार बच नहीं सकतीं,प्रदेश की जनता सबक़ समझा रही है। कांग्रेस पार्टी भाकपा के हर अन्याय का मुंहतोड़ जवाब देगी और न्याय के लिए लड़ेगी।

जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने भी भाजपा की साय सरकार की तानाशाही कार्यवाहियों और निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा की प्रदेश में सामाजिक समरसता को खंडित कर ने का कुत्सित प्रयास भाजपा की सरकार कर रही है। कांग्रेस ने कभी बदले की भावना में कोई कार्यवाही नहीं की,सिर्फ सभा में शामिल होने के ही कारण कांग्रेसी लोगों को और निर्दोष सतनामी समाज को गिरफ्तार कर सरकार अपनी असफलता को नहीं दबा सकती। सभा को पूर्व विधायक जनकराम वर्मा,पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला,दिनेश यदु,सुशील शर्मा,तुलसी वर्मा,परमेश्वर यदु, गोपी साहू,आलोक मिश्रा,सुनील माहेश्वरी,सहित कांग्रेस नेताओं ने संबोधित कर बलौदाबाजार की घटना पर भाजपा सरकार की नाकामी और निर्दोष कांग्रेस व सतनामी समाज के लोगों को गिरफ्तार कर पूरे सतनामी समाज और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया।धरना पश्चात अनुभागिय अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।