राजिम – हाई सेक्योरिटी के बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को नवापारा शहर से लगे चंपारण धाम पहुंचेंगे। एसडीएम रवि सिंह ने बताया कि, श्री शाह का हेलिकॉप्टर नवागांव के मैदान में 10:50 को लैंड करेगा। फिर सड़क मार्ग से वे कार द्वारा 8 किमी दूर सुप्रसिद्ध मंदिर चंपारण पहुंचकर पूजा-अर्चना कर वापस 11:10 बजे नवागांव पहुंचकर राजधानी रायपुर के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ जाएंगे।
श्री शाह इस बार अपने धर्मपत्नी सोनल शाह के साथ यहां आ रहे हैं। इसके पहले श्री शाह 2001 में अपनी माताजी को लेकर चम्पारण आए थे। बता दें कि, चंपारण वल्लभाचार्य की जन्मभूमि है। लिहाजा गुजराती समाज के लोग पूरे साल भर यहां लाखों की संख्या में आते रहते हैं। श्री शाह के आने के एक दिन पहले शुक्रवार को हरिभूमि की टीम ने नवापारा से लेकर चंपारण तक पहुंचकर जायजा लिया।
नवागांव से चंपारण तक छावनी में तब्दील
इस रूट पर पड़ने वाले तमाम गांव छावनी के रूप में तब्दील हो गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात नजर आए। नवागांव से लेकर जौंदा, जौंदी, डगनियां और चंपारण के रास्ते हर कदम पर पुलिस फोर्स ड्युटी में तैनात है। श्री शाह के आते तक और वापस होते तक नवागांव से चंपारण मार्ग पर एक परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। सुरक्षा के लिहाज से हर गांव के मेन रोड से बस्ती पहुंच मार्ग को बैरिकेटिंग किया गया है। खासतौर से चंपारण बस्ती के चप्पे-चप्पे पर बीएसएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के सशस्त्र जवान और महिला पुलिस भी बड़ी संख्या में तैनात है।
सोशल मीडिया में छा गया हेलिकॉप्टर
बता दें कि शुक्रवार को जब नवागांव कृषि ऊपज मंडी प्रांगण में बार्डर सेक्योरिटी का हेलिकॉप्टर उतरा तो उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई। हेलिकॉप्टर यहां लैंड करने के बाद कुछ ही देर में फिर राजधानी रायपुर के लिए वापस लौट गया। तब तक जितने हाथों में मोबाइल था सभी ने अपने मोबाईल के कैमरे में कैद कर लिया। पूरा दिन हेलिकॉप्टर की तस्वीर सोशल मीडिया में छाई रही। इधर नवागांव से चंपारण तक पुलिस की पायलेटिंग गाड़ियां सायरन बजाते हुए दिन भर पूरे रास्ते को मथती रहीं। ग्रामीणों को आभास हो गया कि, शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर के पहले तक इस रास्ते पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे तब तक आम लोगों का आना-जाना एक तरह से ब्रेक जैसा होगा।साभार