Home छत्तीसगढ़ राजीव नगर में आयुष्मान कार्ड निशुलक शिवर का आयोजन

राजीव नगर में आयुष्मान कार्ड निशुलक शिवर का आयोजन

24
0

राजनांदगाव  – नगर निगम वार्ड नंबर 42 के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र राजीव नगर में पार्षद ऋषि शास्त्री एवं मितानिन दीदियों के प्रयास से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया गया था इसी संबंध में 21 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजीव नगर महिला प्रशिक्षण केंद्र भवन में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया गया जिसमें 46 परिवार के हितग्राहियों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनाकर इस शिविर का लाभ उठाया।

पार्षद ऋषि शास्त्री ने बताया कि लगातार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन जान की सक्रियता और माहिती भूमिका से अलग-अलग योजनाओं के शिविर आयोजन किए जाते आए हैं जिसका मुख्य उद्देश्य है कि जनता को शासकीय योजना का लाभ दिलाना साथ ही जनता के घरों तक मूलभूत सुविधा पहुंचाने का कार्य करना से है।

इस संबंध में आगे कहा कि आने वाले 25 अगस्त को वार्ड में पुनः मिताने योजना अंतर्गत आय जाति निवास गुमास्ता पैन कार्ड राशन कार्ड जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार कार्ड बनाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित शुल्क देय के संबंध में शिविर हेतु अनुमति मांगी गई है अनुमति मिलने पर वार्ड के ही मितान कार्यालय में उक्त शिविर का लाभ मिल पाएगा।