Home देश अचानक 6 विधायकों को लेकर दिल्ली पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री शिवराज...

अचानक 6 विधायकों को लेकर दिल्ली पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कर सकते हैं मुलाकात

49
0
झारखंड में सियासी पारा चढ़ा, भाजपा का दामन थामेंगे पूर्व सीएम चंपई सोरेन? JMM नेता नहीं दे पा रहे जवाब

झारखंड – हेमंत सोरेन सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिकचंपई सोरेन 6 विधायकों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के राज्य प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व सीएम चंपई सोरेन बीजेपी के संपर्क में हैं और रविवार को कोलकाता से फ्लाइट लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। चंपई सोरेन के साथ दिल्ली आ रहे जेएमएम के विधायकों से हेमंत सोरेन की पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है। कहा जा रहा है कि ये सभी विधायक भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

जिन नेताओं के साथ जेएमएम नेतृत्व का संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनमें दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेम्ब्रम, समीर मोहंती शामिल हैं। बता दें कि चमरा लिंडा और लोबिन हेम्ब्रम पर लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी अनुशासन तोड़ने के लिए जेएमएम ने कार्रवाई की थी, वहीं समीर मोहंती जमशेदपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के खिलाफ जेएमएम के प्रत्याशी थे। खबरें तो यह भी है कि झारखंड के पूर्व सीएम बागी विधायकों के साथ असम भी जा सकते हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा झारखंड के सह प्रभारी हैं।