रायपुर – देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बात करे छत्तीसगढ़ की तो यहां सावन के पहले ही दिनों से बारिश का दौर जारी है। हालांकि कुछ दिनों से बारिश रूकी हुई है। लेकिन कई जिलों में अभी भी रूक रूककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 16 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं सरगुजा और बिलासपुर सभांग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
आपको बता दें कि प्रदेश में एक जून 2024 से अब तक राज्य में 758.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से 13 अगस्त 2024 सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1698.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 381.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 1236 मिलीमीटर है।