Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद – प्रदेश में पहली बार किसी राजनेता का ऐसा ऐतिहासिक स्वागत...

गरियाबंद – प्रदेश में पहली बार किसी राजनेता का ऐसा ऐतिहासिक स्वागत बुलडोजर से बृजमोहन के ऊपर गुलाब फूल की बारिश

173
0

गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमान के नेतृत्व में सांसद बृजमोहन अग्रवाल का जोरदार स्वागत, मिठाई और बूंदी से तौला गया

गरियाबंद – शायद पुर छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार किसी राजनेता का ऐसा ऐतिहासिक स्वागत गरियाबंद जिला मुख्यालय में किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार वायरल हो रहा है और पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक स्वागत के साथ सांसद बृजमोहन की लोकप्रियता की चर्चाएं हो रही है, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करने पहुंचे हुए थे ,

ध्वजारोहण के बाद पूर्व मंत्री और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का जोरदार स्वागत हुआ, नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने बृजमोहन अग्रवाल पर बुलडोजर से गुलाब की पंखुड़ियां बारिश किया गया कई क्विंटल फूल बरसाए गए हैं। लगभग एक दर्जन से ज्यादा बुलडोजर के माध्यम से सांसद बृजमोहन के ऊपर फूलों की लगातार बारिश होती रही लाल कारपेट स्वागत में बिछाए गए थे बृजमोहन अग्रवाल के इस ऐतिहासिक स्वागत को लोगों ने अपने मोबाइल कमरे में कैद किया और लगातार सोशल मीडिया में तस्वीर और विडियो वायरल हो रही है सांसद बृजमोहन अग्रवाल के लोकप्रियता की पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है,

पलिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने सांसद अग्रवाल को मिठाई और बूंदियों से तौलवाया। इस दौरान उमड़ी भीड़ देखने लायक थी। तिरंगा चौक पहुंचते ही पालिका अध्यक्ष के घर तक लगभग 200 मीटर मेमन के नेतृत्व में समर्थको ने ऐतिहासिक स्वागत किया।

स्वागत में लगे थे दर्जन भर बुलडोजर

जिला मुख्यालय गरियाबंद में पहली बार स्वागत का ऐसा नजारा देखने को मिला सड़क के दोनों छोर कुछ-कुछ दूरियों में 12 बुलडोजर लगाए गए थे बुलडोजर के माध्यम से लगातार फूल बरसाए जा रहे थे आगे पारंपरिक नर्तकों का 5 दल चल रहा था।

पालिका अध्यक्ष के घर पहुंचते ही प्रांगण में सांसद बृजमोहन को उनके वजन के बराबर बूंदियों से तौला गया। स्वागत का यह नजारा देख कर हर कोई अचंभित हो रहा था।