रायपुर – राजधानी में गुंडे बदमाशो के हौसले इतना बढ़ गया है की एक पत्रकार को दिन दहाड़े कलेक्टर परिसर के पास से अपहरण कर लिया गया,इंडिया वाइस नेशनल न्यूज़ चैनल के स्टेट हेड मनोज शुक्ला द्वारा अपने मोबाइल 8962780000 से कल स्टेट गैरेज मे 9826656485 मे कॉल कर जानकारी चाही गई की cg-02-Au-1304 किसको अलाट की गई है चुकी मनोज शुक्ला को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी cg-02-Au-1304 राजातालाब मे बाबा किराना के पास फहीम व सोराब नामक निजी व्यक्ति द्वारा उक्त वाहन का उपयोग किया जा रहा है ।
स्टेट गैरेज के मो. 9826656485 मे जानकारी लेने पर जवाब दिया गया की उक्त गाड़ी cm हाउस को आबंटित है फोन जाने के बाद उक्त गाड़ी को दोपहर राजातालाब से हटा दिया गया आज दो व्यक्ति मनोज शुक्ला व अफरोज ख्वाजा का पीछा करते हुए बाइक गाड़ी नCg-04-pj-2944 से कलेक्टर ऑफिस परिसर के पास सामने से आकर सोराब और उसका एक साथी खुर्शीद उर्फ सोनू मोटरसाइकिल से चाभी निकालकर दादागिरी करने लगे और गाली देते हुए किसने जानकारी दी कह कर लड़ाई झगड़ा गाली गलोच करने लगा सोराब द्वारा फोन करके और कुछ गुंडों को बुला लिया गया जो Cg-04-MS-6401 चार पहिया कार से आये मनोज शुक्ला को अपनी गाड़ी मे बलपूर्वक डालकर उसके बाद अफरोज ख्वाजा को भी गाड़ी मे डालने की कोशिश करने लगे वहीं कुछ राह चलते पत्रकारों ने देखकर बिच बचाव करने लगे लेकिन गुंडा सोराब की इतनी हिम्मत देखिए दिन दहाड़े पत्रकारों के साथ साथ पुलिस प्रशासन को भी गाली देते हुए वही एक महिला पत्रकार थी ।
उसके साथ भी बद्तमीजी करते हुए भद्दी भद्दी गाली पूरे मीडिया और पुलिस प्रशासन को देते हुए देख लेने की बात कर रहा था,वही पर पत्रकारों ने सिविल लाइंस थाने को सूचना दी पुलिस आकर सोराब को सिविल लाइंस थाने ले आई इस पूरे घटना से पत्रकारों के रोष देखने को मिला है,पूरा मामला एसपी ऑफिस व कलेक्टर कार्यालय के पास में घटित हुआ मामले की गंभीरता देखते हुए पत्रकारों ने रायपुर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्यवाही की मांग की है,मामले की शिकायत सिविल लाइंस थाने में पत्रकारों द्वारा किया गया है ।
वहीं पत्रकारों का कहना था की जब राजधानी के खुलेआम पत्रकारों के साथ साथ शासन प्रशासन को गुंडे गाली दे रहें हैं ऐसे में पत्रकार कैसे निष्पक्ष खबर प्रकाशित कर पाएगा अब देखने वाली बात ये होगी पुलिस प्रशासन उक्त गुंडा सोराब पर क्या कार्यवाही करती है।