Home छत्तीसगढ़ 300 जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर – रायपुर अंबेडकर अस्पताल में OPD ठप

300 जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर – रायपुर अंबेडकर अस्पताल में OPD ठप

34
0

रायपुर – कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और मर्डर के विरोध में छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के बाहर करीब 300 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं, जिससे OPD सेवाएं ठप हो गई हैं।

बता दे कि जूनियर डॉक्टर्स देशभर में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। डॉक्टर पहले से ही काली पट्‌टी बांधकर काम कर रहे थे और कैंडल मार्च भी निकाला था।

3000 मरीज प्रभावित
रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में हर दिन अलग-अलग बीमारियों का इलाज कराने 3000 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। भर्ती होने वाले मरीजों का चेकअप जूनियर डॉक्टर ही करते हैं। उनके लिए दवा भी वही लिखते हैं। अब उनके हड़ताल पर जाने से व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

अस्पतालों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती हो- IMA
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लेटर लिखकर देश के अस्पतालों को ‘सेफ जोन’ घोषित करने की मांग की है। इस शब्द की परिभाषा कानून में तय की जाए। इसके अलावा सभी सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में पुलिस कैंप और पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने की मांग की

एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और जनरल सेक्रेटरी नवीन कुमार कोठारी की मांग है कि, सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट देशभर में लागू किया जाए। अस्पताल में CCTV लगे और ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती हो।