स्वाइन फ्लू का कहर एक बार फिर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीज की मौत से हड़कंप मच गया है. प्रदेश में इस साल स्वाइन फ्लू से यह तीसरी मौत हुई है. इससे पहले शुक्रवार को कोरिया और जांजगीर के स्वाइन फ्लू पॉजिटिव दो मरीजों की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी.
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अपोलो हॉस्पिटल में एक और स्वाइन फ्लू मरीज की मौत होने की खबर सामने आई है. मृतक 66 वर्षीय बुजुर्ग मरीज बिलासपुर शहर से लगे मंगला क्षेत्र का रहने वाला था. पिछले कुछ दिनों से बुजुर्ग का अपोलो अस्पताल बिलासपुर में इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार रात बुजुर्ग की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में इस साल स्वाइन फ्लू से यह तीसरी मौत हुई है.
इलाज के दौरान स्वाइन फ्लू मरीज की मौत
जानकारी के मुताबिक, मंगला क्षेत्र के रहने वाले 65 वर्षीय एक बुजुर्ग कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. टेस्ट में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई.
“बुजुर्ग का इलाज जारी था. परिवार के अन्य लोगों को भी स्वाइन फ्लू की जांच कराई गई है, लेकिन रिपोर्ट आना अभी बाकी है.” – डॉ प्रमोद तिवारी, डीएचओ, बिलासपुर
प्रदेश में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत
बिलासपुर स्थित अपोलो हॉस्पिटल में ही शुक्रवार 9 अगस्त 2024 को स्वाइन फ्लू के दो मरीजों की मौत हो गई थी. मृतक दोनों महिलाओं में से एक मरीज कोरिया और दूसरी जांजगीर की रहने वाली थी.
अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतकों के मुहल्ले में घर-घर सर्वे कर सर्दी-जुकाम, बुखार व खांसी के मरीजों की जांच कर रही है. डॉक्टरों ने सुरक्षा के लिए लोगों को मास्क का उपयोग करने के लिए कहा है.