Home छत्तीसगढ़ CGPCS घोटाले में कांग्रेस नेता के घर सीबीआई का छापा – बेटे...

CGPCS घोटाले में कांग्रेस नेता के घर सीबीआई का छापा – बेटे का चयन…

50
0

कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के आवास पर छापामार कार्यवाही किए जाने से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

बिलासपुर– सीबीआई द्वारा कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के आवास पर छापामार कार्यवाही किए जाने से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। सीबीआई की यह छापामार कार्यवाही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाला की जांच के सिलसिले में की गई है।

बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के पांच से लेकर 10 अधिकारियों की एक टीम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के यदुनंदन नगर स्थित कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के पुराने आवास पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची है।

बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा यह छापामार कार्यवाही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी सीजीपीएससी घोटाले की जांच के सिलसिले में अंजाम दी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में पीसीएस के चयन और तैनाती में बड़े पैमाने पर फर्जी वाडा और भ्रष्टाचार किए जाने की घटनाएं सामने आई है। जिसके चलते बड़ी संख्या में राजनेताओं एवं अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को दरकिनार करते हुए की गई है।