Home छत्तीसगढ़ ‘प्रदेश के सभी हॉस्टल में बढ़ेंगी दो हजार सीटें मुख्यमंत्री ने किया...

‘प्रदेश के सभी हॉस्टल में बढ़ेंगी दो हजार सीटें मुख्यमंत्री ने किया एलान

33
0

सीएम  ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इन भवनों के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग की हमारी बेटियां, सुविधापूर्ण तरीके से अपनी शिक्षा को जारी रख सकेंगी और अच्छी तरह पढ़-लिखकर अपने माता-पिता और हमारे प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज आरंग के दौरे पर रहे। उन्होंने पांच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ किया। अब इन पांचों छात्रावासों के शुरू हो जाने से अनुसूचित जाति की तीन सौ कन्याओं को अपनी पढ़ाई के लिए आवासीय सुविधा मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कन्या छात्रावास परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रामफल के पौधे का भी रोपा। सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरित करने के साथ ही विभिन्न हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी हॉस्टल, छात्रावासों में दो हजार सीटों की वृद्धि करने की घोषणा की। माइनर नगर वितरक शाखा क्रमांक-एक के जीर्णोद्धार, आरंग एसडीएम और तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण, आरंग रेस्ट हाउस का विस्तार और जीर्णोद्धार करने की भी घोषणा की। इस मौके पर आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब की मांग पर भण्डारपुरी गुरुद्वारा परिसर के निर्माण के लिए 17 करोड़ रुपये की मंजूरी भी मुख्यमंत्री ने दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इन भवनों के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग की हमारी बेटियां, सुविधापूर्ण तरीके से अपनी शिक्षा को जारी रख सकेंगी और अच्छी तरह पढ़-लिखकर अपने माता-पिता और हमारे प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच सालों तक हमारी सरकार है, यह शुरुआत है आने वाले समय में आरंग विधानसभा में और भी विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी।
सीएम ने हरेली पर्व की शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का पहला पर्व हरेली, पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। सीएम हाउस में भी हरेली के आयोजन किये जाएंगे। कांग्रेस के बयान की कांग्रेस के कार्यों की नकल कर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेली का पर्व कांग्रेस का त्योहार नहीं है, यह छत्तीसगढ़ का त्योहार है, इसमें नकल की क्या बात हुई। कांग्रेस सरकार की लचर रोका-छेका और गौठान व्यवस्था के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में गौ-अभ्यारण की शुरुआत 15 अगस्त के आसपास की जा रहा है। ताकि सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं को फसल की हानि करने से रोका जा सके, अभ्यारण में उन गौ माताओं की सेवा की जाएगी। वहीं उन्होंने प्रदेशभर में हो रहे बारिश के चलते, जल भराव और बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार को पूरी तरह से तैयार बताते हुए निगरानी रखने की बात कही।