Home देश भारत के गौरशाली इतिहास को विकृति करने का काम किया गयाः दत्तात्रेय...

भारत के गौरशाली इतिहास को विकृति करने का काम किया गयाः दत्तात्रेय होसबाले

24
0

नई दिल्ली – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बुधवार को कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास के विकृत करने का काम किया गया, लेकिन भारतीय जनमानस के हृदय में रचे-बसे छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास को कोई नहीं हटा पाया। श्री होसबाले ने छत्रपति शिवाजी महाराज और मराठा साम्राज्य पर लिखी चार हिंदी तथा चार अंग्रेजी पुस्तकों के विमोचन के अवसर पर कहा कि इतिहास से सिखने और उससे नागरिकों को प्रेरणा मिले इसके लिए दुनिया सभी देश कार्य करते हैं।

इजरायल ब्रिटेन में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने अपने देश में लेकर अपने इतिहास, कला और संस्कृति के बारे में जानकारी देता है, भले उन विद्यार्थियों ब्रिटेन की नागरिकता ले रखी है। फ्रांस और चीन भी इस तरह के कार्य करता है, लेकिन भारतीय इतिहास को विकृत करने का कार्य किया गया। पहले अंग्रेजों ने और उसके बाद भी भारत के गौरवशाली इतिहास के विकृत करने का काम किया गया, भारतीय जनमानस के हृदय में रचे-बसे छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास को कोई नहीं हटा पाया।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति देश के लिए जीना चाहिए और जरूरत पड़े तो देश के लिए मरना चाहिए, अगर इस तरह की प्रेरणा उत्पन्न करता है, तो वह चीरंजीवी है। इस नाते शिवाजी महाराज चीरंजीवी हैं।(वार्ता)