Home छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग फैसला – शिक्षकों और कर्मचारियों को छुट्टी के लिए एक...

शिक्षा विभाग फैसला – शिक्षकों और कर्मचारियों को छुट्टी के लिए एक सप्ताह पहले करना होगा ये काम

55
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ के सरकारी शिक्षकों की मनमानी छुट्टी लेने की प्रथा अब रुक जाएगी। दरअसल, शिक्षक मनचाहे दिन छुट्टियों में रहते हैं या फिर स्कूलों में बच्चों की मौजूदगी में भी आराम फरमाते रहते हैं। प्रदेश में अब शिक्षकों के छुट्टी लेने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया। शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत होंगे।

ऑफलाइन माध्यम से अवकाश स्वीकृति करने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से छुट्टी ले सकेंगे। इस विषय में संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर ने आदेश जारी कर दिया है।