रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगामी तेज हो गई है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
रायपुर – छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगामी तेज हो गई है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और छत्तीसगढ़ भाजपा के सीनियर नेता रमेश बैस आ जायें या कोई और नेता आ जाए, लेकिन रायपुर दक्षिण से कांग्रेस के जीतने का दावा किया।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि रमेश बैस को बीजेपी रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बनाएगी क्योंकि वह बीजेपी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं। यदि उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है तो वह निश्चिततौर पर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो जाएंगे। ऐसे में विष्णुदेव सरकार के लिए एक बड़ा संकट पैदा हो जाएगा। बीजेपी सरकार में सीएम समेत जो वर्तमान में लॉबी है, वह कभी नहीं चाहेगी कि बैस को सक्रिय राजनीति में वापस आने दिया जाए। प्रदेश बीजेपी में जो गुटबाजी है, वह बैस के आने के बाद छत्तीसगढ़ में और ज्यादा चरम पर पहुंचेगी, इसमें कोई शंका नहीं है।