लोकसभा चुनाव 2024 में कुल वोटों और गिने गए वोटों में 538 सीटों पर भारी अंतर पाया गया है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के अनुसार, 362 सीटों पर कुल 5,54,598 वोट कम गिने गए हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स – लोकसभा चुनाव 2024 में कुल वोटों और गिने गए वोटों में 538 सीटों पर भारी अंतर पाया गया है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के अनुसार, 362 सीटों पर कुल 5,54,598 वोट कम गिने गए हैं। वहीं, 176 सीटों पर कुल वोटों से 35,093 ज्यादा वोट गिने गए हैं। इस तरह, कुल 538 सीटों पर 5,89,691 वोटों का अंतर पाया गया है।
ADR ने उठाए चुनाव नतीजों पर सवाल
ADR के संस्थापक जगदीप छोकर ने चुनाव परिणामों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सीट और मतदान केंद्र वार आंकड़े जारी करने में देरी और पारदर्शिता की कमी के कारण संदेह उत्पन्न हो रहे हैं। छोकर ने यह भी कहा कि यदि इन सवालों के जवाब नहीं दिए गए तो चुनाव परिणामों पर संदेह बना रहेगा।
चुनाव आयोग डेटा जारी करने में असफल
ADR की रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव आयोग अभी तक अंतिम और प्रमाणिक गिनती के आंकड़े जारी करने में असफल रहा है। ईवीएम में डाले गए वोट और गिने गए वोटों के बीच के अंतर को समझाने में भी विफल रहा है। इसके अलावा, वोट प्रतिशत बढ़ने की वजह और वेबसाइट से कुछ डेटा हटाने के सवालों के जवाब भी नहीं दिए गए हैं।