Home देश आखिर क्यों बार बार पटरी से उतर रही भारतीय रेल?

आखिर क्यों बार बार पटरी से उतर रही भारतीय रेल?

20
0

नई दिल्ली – इन दिनों देश में रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज झारखंड के टाटानगर के पास चक्रधरपुर में फिर रेल हादसा हो गया। हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा-सीएसएमटी मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए है।

इस हादसे में कम से कम दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि इस रूट पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी भी पटरी से उतरी थी। आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 14 महीनों में चार बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिसमें 320 से ज्यादा यात्रियों ने अपनी जान गंवाई है।