रायपुर – बेटी बचाओ मंच विप्र नगर के महिला पदाधिकारियो ने विप्र नगर में सावन उत्सव का आयोजन किया । मुख्य अतिथि मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा थे । महिलाओं ने हरे परिधान में सावन झूला का आयोजन किया ।
झूला को हरी पत्तियां व बेल से सजाकर विविध करतब के साथ सावन झूला का आनंद लिया । इस दौरान सावन क्वीन तथा सावन श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता मे विजयी होने के लिए प्रतियोगियों को झूला झूलने के तरीके, हरे रंग में सर्वाधिक श्रृंगार, सावन के धार्मिक महत्व पर विचार तथा सावन गीत जैसे विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ा । सर्वाधिक नंबर के आधार पर नमिता डडसेना सावन क्वीन विजेता तथा सीमा कश्यप उपविजेता घोषित हुए। सावन श्रृंगार में श्रद्धा उपाध्याय प्रथम तथा रश्मि कश्यप द्वितीय स्थान से सम्मानित हुए ।
आयोजनों में लगातार सक्रियता एवं श्रेष्ठ कार्यों के लिए शशि यादव तथा रीता शर्मा को सावन श्री की उपाधि से विभूषित किया गया। आयोजन में अच्छे प्रदर्शन के लिए कविता शर्मा, लीना सिन्हा, आरती जैन तथा भावना ग्वाल को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किया।