झारखंड के सरायकेला खरसावां में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। इस हादसे में एक्सप्रेस ट्रेन की ज्यादातर बोगियां बेपटरी हो गईं। जानकारी के अनुसार ये हादसा एकदम भोर में
सरायकेला खरसावां – झारखंड में बॉम्बे हावड़ा मेल हादसे का शिकार हो गई। ये हादसा पोटोबेड़ा (सरायकेला खरसावां जिले) में हुआ। बताया गया है कि बॉम्बे हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी के साथ एक्सीडेट हुआ। ये हादसा मंगलवार को भोर के 3:45 बजे हुआ। घटनास्थल पर रेलवे की एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन पहुंच गई है। रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार वहां चक्रधरपुर डिवीजन के एडीआरएम भी पहुंच गए हैं। रेलवे के मुताबिक इस हादसे में अभी तक 6 लोगों के घायल होने की खबर है। जबकि समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।
बॉम्बे हावड़ा मेल हादसे का शिकार
इस हादसे के एक चश्मदीद के मुताबिक यात्री रात में सोए हुए थे। इसी बीच करीब 3 बजकर 45 मिनट के करीब जोर की गड़गड़ाहट हुई और ट्रेन हिल उठी। कुछ लोग अपनी बर्थ से नीचे गिरने की कगार पर आ गए। उधर रेलवे के मुताबिक सभी घायलों को मौके पर फर्स्ट एड दिया गया। घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा था।
हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए
- मुंबई हेल्पलाइन- 022-22694040
- नागपुर हेल्पलाइन नंबर- 7757912790
- टाटानगर : 06572290324
- चक्रधरपुर:06587 238072
- राउरकेला: 06612501072, 06612500244
- हावड़ा : 9433357920, 03326382217
- भुसावल: 08799982712