Home छत्तीसगढ़ महिला से छेड़छाड़ की नहीं लिखी शिकायत, एसएचओ चेंबर में धरने पर...

महिला से छेड़छाड़ की नहीं लिखी शिकायत, एसएचओ चेंबर में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक

55
0

बालोद – जिले की सियासत में एक बार फिर सिन्हा दंपत्ति चर्चा में हैं। एक दिन पहले पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और आज रविवार को विधायक संगीता सिन्हा थाना गुरुर के प्रभारी के चैंबर में डटे हुए हैं विधायक द्वारा एक महिला के छेड़छाड़ के मामले में अपराध पंजीबद्ध नहीं करने की शिकायत लेकर थाना परिसर में ही धरने पर बैठे हुए हैं उनके साथ उनके समर्थक भी परिसर के बाहर हैं विधायक ने आरोप लगाया है कि पीड़ित महिला की एफआईआर नही लिखी जा रही है। दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा है। थाने में महिला सीएसपी सहित टीआई मौजूद हैं।

छेड़छाड़ के मामले में शिकायतकर्ता का नाम प्रेरणा साहू है उनके द्वारा शिकायत तो की गई है परंतु थाने में अपराध पंजीबद्ध नहीं करने का आप विधायक द्वारा लगाया गया है उनके द्वारा लिखित शिकायत में यह दर्ज किया गया है कि 12 जुलाई को जब व्यावसायिक परिसर में बुलडोजर कार्रवाई कर रही थी तो वह महिला पार्षद कुंती सिन्हा जो कि भाजपा की अधिकृत पार्षद हैं उनसे बात करने के लिए उनके घर या ऑफिस की ओर जा रहे थे तब उनके दामाद अनुराग जैन ने उनके साथ बदतमीजी बदसलू की और छेड़छाड़ किया है और अपमानित करने का प्रयास किया है।
विधायक 2 घंटे से थाना परिसर में बैठे हुए हैं पुलिस के आल्हा अधिकारी भी वहां पर मौजूद हैं बाहर समझ शकों की भीड़ इकट्ठा हो रही है और विधायक संगीता सिन्हा ने आरोप लगाया कि उनके पति भैया राम सिन्हा पर सरकार और भाजपा के लोगों के दबाव में आकर अपराध पंजीबद्ध किया गया है उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ हुआ है शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराया है तो आखिर इस मामले में अब तक अपराध पंजीबद्ध क्यों नहीं किया गया है वहीं पुलिस भी अपनी बातों को रखती नजर आ रही है जिनका जवाब संगीता सिंह वहां पर बैठकर दे रही हैं और वह खुद भी पुलिस से सवाल-जवाब कर रही है।

सियासत गर्म

आपको बता दें कि व्यावसायिक परिषद तोड़े जाने के बाद से सियासी सरगर्मियां तेज हुई है विधायक ने और पूर्व विधायक ने इस तौर पर रोकने का पुरजोर प्रयास किया पर प्रशासन नहीं मानी वहीं शिकायतकर्ता भाजपा के लोग पूरी घटना के दौरान मुंह छुपा रहे थे तो दूसरी ओर एक पार्षद कुंती सिन्हा जो कुछ महिलाओं के हाथों गुस्से का शिकार हो गई इसके बाद से इस मामले को लेकर भाजपा की तरफ से अब तक कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है सूत्रों की मां ने तो तोड़फोड़ से पहले भाजपा के मंडल के नेता स्वयं सेटलमेंट में लगे हुए थे।