Home छत्तीसगढ़ बलरामपुर में 4 दिनों में हाथी के हमले से दूसरी मौत, लोगों...

बलरामपुर में 4 दिनों में हाथी के हमले से दूसरी मौत, लोगों की उड़ी नींद और चैन

26
0

 रामानुजगंज जिले में वन्यजीवों और इंसानों के बीच का संघर्ष लगातार जारी है. बीते चार दिनों में दो ग्रामीण हाथी के हमले में अपनी जान गंवा चुके हैं.

बलरामपुर – जिले में हाथियों का आतंक जारी है. रामचंद्रपुर वन परिक्षेत्र के अनिरूद्धपुर गांव में हाथी ने उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने घर के अंदर घुसकर दो लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. वहीं हाथियों ने घर को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.

हाथी के हमले से चार दिन में दूसरी मौत

धमनी फॉरेस्ट रेंज के अनिरूद्धपुर गांव में अपने घर के बाहर खाट पर सो रहे दो भाइयों पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया. इस बीच शिवनाथ (45 वर्षीय) किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई जबकि बाबुलाल सिंह (64 वर्षीय) को हाथी ने कुचल दिया. हाथी ने उसे अपनी सूंड में फंसाकर दूर फेंक दिया जिससे मौके पर ही बाबूलाल सिंह की दर्दनाक मौत हो गई.

मामले में धमनी वन परिक्षेत्र के रेंजर अजय वर्मा ने बताया कि एक जंगली हाथी क्षेत्र में लगातार आतंक का पर्याय बना हुआ है. गांव में मुंनादी कर दी गई है कि लोग सावधान रहें. उन्होंने बताया कि अनिरूद्धपुर की घटना को देखने वह स्वयं गए थे. जहां मृतक के परिजनों को 25000 की सहायता राशि प्रदान की गई है और नुकसान का आकलन वन विभाग कर रहा है.

गांव के ग्रामीण रामविचार सिंह ने बताया “बीती रात करीब डेढ़ बजे एक दंतैल हाथी आया था. दोनों भाई एक खाट में थे और बगल के खाट में बाबूलाल की पत्नी सो रही थी. पत्नी ने ही पहले हाथी को देखा और उन्हें जगाने लगी. हाथी के डर से बाबूलाल की पत्नी घर के अंदर चली गई, तब तक बाबूलाल और उसके भाई की नींद खुली लेकिन इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया.”

हाथी पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि

हाथी के हमले से मौत की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मृतक बुजुर्ग के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. वन विभाग के तरफ से मृतक के परिजनों को तत्कालिक रूप से सहायता राशि देने की बात कही गई है. बताया जा रहा है कि हाथी झारखंड की तरफ चला गया है.

बता दें कि बलरामपुर जिले में हाथियों का आतंक जारी है. एक सप्ताह में हाथियों के हमले से यह दूसरी मौत है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.