आरजेडी विधायक रेखा देवी ने कहा कि हमको विश्वास नहीं था कि सदन में नीतीश कुमार हम पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेंगे.
पटना – सदन में सत्र के दौरान बुधवार (24 जुलाई) को सीएम नीतीश कुमार की ओर से फटकार लगाए जाने के बाद अब आरजेडी विधायक रेखा देवी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने सिर्फ मेरा ही नहीं सभी महिलाओं का अपमान किया है. उनके बयान से हम बहुत आहत हैं. अपने बयान पर नीतीश को सदन में खेद प्रकट करना चाहिए. मैं दलित हूं. अपने बयान से उन्होंने दलित महिला का अपमान किया है. नीतीश को अपनी उम्र का लिहाज करना चाहिए.
‘हमको विश्वास नहीं था कि…‘
रेखा देवी ने कहा कि हमको विश्वास नहीं था कि सदन में नीतीश कुमार हम पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेंगे. बता दें कि सदन में आरजेडी की महिला विधायक रेखा देसी पर भड़कते हुए सीएम नीतीश ने सदन में बुधवार को कहा, “अरे महिला हो कुछ जानती हो जो बोल रही हो. कहां से आई हो.” सीएम के इसी बयान पर अब आरजेडी के अन्य नेता भी मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं.
दरअसल आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच कर हंगामा कर रहे थे. इसी कारण नीतीश कुमार गुस्सा हो गए. इसके बाद वह बोल रहे थे. बता दें कि 65 प्रतिशत आरक्षण पर पटना हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. जातीय गणना के बाद बिहार सरकार की ओर से आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया था. इसे 50 से 65% किया गया था.
पांच दिवसीय मानसून सत्र का आज तीसरा दिन
बुधवार को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही तो शुरू हुई लेकिन विपक्ष के भारी हंगामे के बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. गौरतलब हो कि 22 जुलाई से मानसून सत्र चल रहा है. आज बुधवार को तीसरा दिन था. पांच दिनों तक सत्र चलने वाला है. 26 जुलाई को यह समाप्त हो जाएगा.