राजिम – छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारी बारिश से नदियां उफान पर है। कई नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बात करें छत्तीसगढ़ के महानदी की तो बारिश से बारिश से इसका जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते राजिम का त्रिवेणी संगम पूरी तरह से लबालब हो गया है।
बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निचले इलाकों में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। बता दें कि लगातार बारिश से क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं। इधर सीकासार जलाशय का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। बता दें कि न सिर्फ महानदी बल्कि शिवनाथ नदी का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दो दिन पहले ही शिवनाथ नदी के किनारे पास के गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल, शिवनाथ नदी में मोंगरा बैराज से करीब 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा अप स्ट्रीम में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। इससे शिवनाथ का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं, महमरा एनीकेट से तीन फीट पानी ऊपर चल रहा है। इसके चलते एनीकेट के कुल 30 गेट में से 15 खोल दिए गए हैं। इसके देखते हुए जिला प्रशासन ने मुनादी कराया है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात नदी में बाढ़ आ सकती है, जिसे ध्यान में रखते हुए SDRF की टीम भी लगातार अलर्ट है। साथ ही नदी किनारे आसपास के गांव में भी अलर्ट जारी किया गया है।