कुख्यात बदमाश बुधवारी निवासी सूरज हथठेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव जिला मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ है।
कोरबा – कुख्यात बदमाश बुधवारी निवासी सूरज हथठेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव जिला मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर पुलिसकर्मियों के द्वारा जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो चुकी थी। सूरज के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। हत्या के प्रयास के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस सूरज की तलाश कर रही थी। सूरज की मौत कब कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह समझ से परे है। मृतक सूरज के खिलाफ आधे दर्जन से अधिक मामले है दर्ज हैं। सूरज को पकड़ने के लिए काफी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बीते दिनों पाली क्षेत्र में सूरज ने लूटपाट की घटना का अंजाम दिया था। इसके बाद फरार हो गया था। दर्री पुलिस ने इसे पकड़ा और सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले किया। सुबह 5:45 मिनट में सूरज को सिविल लाइन थाना पुलिस के द्वारा जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा। जो पुलिसकर्मी दर्री से सिविल लाइन लेकर आए थे, उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।