नम आंखों से शहीद भरत को दी अंतिम विदाई – अंतिम संस्कार, गृहमंत्री शर्मा भी रहे मौजूद
रायपुर – राजीव नगर मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ STF के जवान भरत लाल साहू का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। गौरतलब है कि एसटीएफ के शहीद आरक्षक भरत लाल साहू रायपुर जिले के रहने वाले थे। अंतिम संस्कार में गृहमंत्री विजय शर्मा और मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा काफी दुःख की घड़ी है। हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं। जल्द ही बस्तर नक्सल मुक्त होगा। गृहमंत्री शर्मा ने आगे कहा आज अंतिम यात्रा में नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगे। इससे यह साफ होता है कि, लोगों में नक्सलियों के खिलाफ रोष है।
पिछले 17 जुलाई को बीजापुर जिले के तर्रेम में एसटीएफ का बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गये आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद और 4 जवान घायल हुए।
अंतिम यात्रा में लगे नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे
शहीद भरत को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सभी ने नम आंखों से शहीद भरत को श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम यात्रा के दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शहीद जवान के परिजन मौजूद थे।