Home छत्तीसगढ़ क्या सतीप्रथा बरकरार है – चिता में जलने के सबूत नहीं, ना...

क्या सतीप्रथा बरकरार है – चिता में जलने के सबूत नहीं, ना ही आस-पास कहीं मिल रही लाश

40
0

ति की चिता पर पत्नी हुई सती! श्मशान घाट पर मिली साड़ी, चप्पल और चश्मा

रायगढ़ – रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिटकाकानी में दो दिन पहले हुई जयदेव गुप्ता की मौत के बाद उनकी पत्नी गुलाबी बाई के रहस्यमय ढंग से गायब होने के मामले में सस्पेंस अब भी बरकरार है।

परिजन जहां सती होने की आशंका जता रहे हैं तो वहीं सती होने का किसी प्रकार से कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस एक ओर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही है। वहीं दूसरी ओर फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए बुलवाई गई है। रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल का कहना है कि, पुलिस संदेह के सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है।

इधर महिला के परिवार के करीबी भी उसके रहस्यमय ढंग से गायब होने की बात को लेकर हैरान हैंl करीबियों के अनुसार पति की चिता के पास कपड़े व अन्य सामान मिलना कई संदेहों को जन्म दे रहा है। वहीं पति की मौत के सदमे में खुदखुशी करने की भी आशंका जतायी जा रही थी, लेकिन आस- पास के सभी तालाब और कुओं की भी पुलिस के साथ ग्रामीणों ने तलाशी ली है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ लिहाजा महिला के गायब होने पर सस्पेंस बरकरार है।