Home विदेश फिर फूटा महंगाई ‘बम’ – पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपए...

फिर फूटा महंगाई ‘बम’ – पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपए का इजाफा, डीजल भी हुआ इतना महंगा

72
0

इस्लामाबाद – आज के समय में आम आदमी किसी चीज से सबसे ज्यादा परेशान है तो वह महंगाई है। हर दिन महंगाई सुरसा की तरह अपना मुंह बढ़ा रही है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दाम तो बढ़ ही रहे हैं, साथ ही साथ अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आग लगा रखी है। इसी बीच अब महंगाई की मार झेल रही जनता को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान सरकार ने अपने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमशः 10रुपए और डीजल 6रुपए की बढ़ोतरी की है। पाकिस्तान सरकार का यह फैसला किसी झटके से कम नहीं हैं। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश में वित्त मंत्रालय ने कहा है कि तेल के वैश्विक दामों की समीक्षा के बाद पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 9.99 रुपए और हाई स्पीड डीजल की कीमत में 6.18 रुपए की बढ़ोतरी की है। इसमें कहा गया है कि लागू शुल्कों और करों में कोई बदलाव नहीं होगा, तथा वे मौजूदा स्तर पर ही रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और एचएसडी की कीमतों में क्रमश: लगभग 4.4 डॉलर और 2 डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि हुई है। यही वजह है कि अब पाकिस्तान सरकार ने अपने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है।

बता दें कि पाकिस्तान सरकार हर 15 दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करता है। इसके बाद आवाम के लिए ईंधनों का दाम निर्धारित करता है। अब दोनों के दामों में बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल के लिए 275 रुपए चुकाने होंगे। वहीं हाई स्पीड डीजल खरीदने के लिए आम आदमी को 283 रुपए देने होंगे। इससे पहले भी पिछले पखवाड़े में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाई है। ऐसे में अब फिर कीमत बढ़ना किसी झटके से कम नहीं हैं।