Home छत्तीसगढ़ पूर्व IAS अनिल टूटेजा को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा...

पूर्व IAS अनिल टूटेजा को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल..

27
0

शराब घोटाला केस में जेल में बंद पूर्व रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां 14 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने एक बार फिर टुटेजा की न्यायिक रिमांड 14 दिन बढ़ा दी है। 

रायपुर – नकली होलोग्राम बनाकर शराब घोटाला करने के मामले में पूर्व इस अनिल टुटेजा को भी आरोपी बनाया गया था। आज उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट में रायपुर से मेरठ ले जाकर मेरठ की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था।

टूटेजा को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। न्यायिक रिमांड के दौरान टूटेजा से महत्वपूर्ण पूछताछ होगी । रिमांड खत्म होने के बाद अनिल टूटेजा को 29 जुलाई को वापिस मेरठ कोर्ट में किया जाएगा पेश। बताते चलें कि नकली होलोग्राम के मामले पर आरोपी अनवर ढेबर, विधु गुप्ता, एपी त्रिपाठी पहले से यूपी जेल में बंद है ।