Home छत्तीसगढ़ कसडोल पहुंचे सीएम साय – भांजे के ब्याह में होंगे शामिल, सर्किट...

कसडोल पहुंचे सीएम साय – भांजे के ब्याह में होंगे शामिल, सर्किट हाउस में कर रहे हैं कार्यकर्ताओं से भेंट

35
0

बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के भांजे की आज शादी है। शादी में शामिल होने के लिए वे बाराती बन कर कसडोल पहुंचे। वहीं उनके भांजे की बारात जशपुर से रवाना होकर कसडोल पहुंच गई है। सीएम श्री साय सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। देर रात विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वे सड़क मार्ग से राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिले भर की सभी थानों की फोर्स कसडोल पहुंची हुई है।

सीएम साय ने की अधिकारियों से बातचीत 

बैगा आदिवासियों की मौत को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, इन सभी के लिए स्पेशल हेल्थ कैंप लगा दिए जाएं। यानी इनके इलाज के लिए जगह-जगह पर स्पेशल हेल्थ कैंप लगाने के निर्देश राज्य सरकार ने दिए हैं। साथ ही सीएम ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा और कबीरधाम जिले के अफसरों से बातचीत करके इस मामले की पूर जानकारी भी ली है।

मलेरिया और डायरिया से कितने लोगों की गई जान 

जानकारी के मबतिक, गंदा पानी पीने, मलेरिया और डायरिया की वजह से 5 बैगा आदिवासियों ने अपना दम तोड़ा है। इस तरह की दिक्कत चिल्फी, झलमला और तरेगांव के जंगली इलाकों में रहने वालों के साथ हो रही है।

सोनोग्राफी मशीन खरीदने के निर्देश

सीएम साय के निर्देश पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा चिल्फी, झलमला और तरेगांव के जंगली इलाकों में सोनोग्राफी मशीन को जल्द खरीदने के लिए कहा है। इधर, उपमुख्मंत्री शर्मा नेआदिवासी बालक छात्रावास में अस्थाई स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया और मरीजों से बात की है।

कितने आदिवासी बीमार हैं

बताया जा रहा है कि, 20 से ज्यादा आदिवासी बीमार चल रहे हैं। गांव सोनवाही की बात की जाए तो यहां पर 194 घर है। जिसमें महज 580 लोग रहते हैं, वहीं इस गांव में 12 कुआं और 2 हैडपंप है। वैसे तो 11 जुलाई को 194 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था, जिसमें 8 लोगों का स्वास्थ्य खराब होने शिकायत आई थी। इनमें 7 लोगों को मौसमी बुखार के लक्षण और 1 को उल्टी हुई थी।