Home छत्तीसगढ़ डिलीवरी बॉय पर 3 पिटबुल कुत्तों ने किया जानलेवा हमला,निगम ने शुरू...

डिलीवरी बॉय पर 3 पिटबुल कुत्तों ने किया जानलेवा हमला,निगम ने शुरू की कार्रवाई

62
0
सलमान खान पर पिटबुल डॉग ने किया अटैक, कार की छत पर चढ़कर सलमान ने बचाई जान
पिटबुल डॉग खतरनाक होता है. कई बार ये डॉग अपने मालिक पर ही जानलेवा हमला बोल देता है. विदेशी नस्क के ये कुत्ते इतने खूंखार होते हैं कि मिनटों में इंसान की जान ले सकते हैं. बावजूद इसके खतरनाक नस्ल के पिटबुल डॉग को लेकर लोगों में क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लोग अपनी और दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं.
रायपुर – खमारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में शुक्रवार को 2 पिटबुल डॉग्स ने डिलीवरी बॉय पर जानलेवा अटैक कर दिया. डिलीवरी बॉय सलमान खान पार्सल छोड़ने के लिए अनुपम नगर में एक डॉक्टर के घर गया था. इसी दौरान 2 पिटबुल डॉग्स ने सलमान खान नाम के युवक पर हमला बोल दिया. पिटबुल डॉग्स के हमले में डिलीवरी बॉय सलमान खान बुरी तरह से जख्मी हो गया. गनीमत रही की गेट के बाहर एक कार खड़ी थी. सलमान कुत्तों से बचने के लिए कार की छत पर चढ़ गया. पिटबुल प्रजाति के एक कुत्ते द्वारा एक शख्स को बुरी तरह लहूलुहान कर देने के मामले में नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है । नगर निगम ने एक टीम कुत्ते के मालिक के घर भेजी है । जहां यह तस्दीक की जा रही है कि हमला करने वाला कुत्ता पिटबुल प्रजाति का है या नहीं।

दरअसल, अगर कुत्ता पिटबुल प्रजाति का पाया गया तो केंद्र सरकार के नियम के तहत उसे पालना प्रतिबंधित है । इसे लेकर कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । वहीं नए कानून में भी कुत्ते के हमले में कुत्ता के मालिक के खिलाफ FIR करने का प्रावधान है। जिसके तहत 6 महीने की सजा और जुर्माना हो सकता है । पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी कार्रवाई करने का प्रावधान है ।

नगर निगम के कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने कहा कि सारे पहलुओं को परखा जा रहा है और जो भी उचित होगा कार्रवाई की जाएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी कुत्ते के हमला होने पर नगर निगम की टीम कार्रवाई कर रही है।

जिस वक्त पिटबुल डॉग्स के जोड़े ने युवक पर हमला किया उस वक्त मोहल्ले के मौजूद लोगों ने घरों की खिड़कियों से घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने वाले लोगों ने युवक को बचाने की कोई जहमत नहीं उठाई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके पहले भी इन कुत्तों ने लोगों पर हमला किया है. घटना के बाद काली माता वार्ड के पार्षद अमितेश भारद्वाज कॉलोनी वासियों के साथ मिलकर इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर से भी की है. इसके साथ ही खमारडीह थाने में भी शिकायत की गई है. लोगों की मांग है कि पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक्शन लिया जाए.

बता दें कि डिलीवरी बॉय पर पिटबुल कुत्तों के हमले के मामले को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित है। पालतू कुत्तों का झुंड पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। पड़ोसी समेत माली, पेंटर और मोहल्ले में काम करने आए लोगों पर हमला कर चुके हैं। जिसके बाद थाने में शिकायत करने सड़क पर लोग उतर चुके हैं।