अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे की शादी से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए
रायपुर – मानसून की बेरुखी के चलते किसान सांसत् में हैं । बरसाती पानी के भरोसे खेती करने वाले किसान तो आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं पर जिन किसानों के पास स्वयं के सिंचाई साधन है वे विद्युत अवरोध की वजह से परेशान हैं ।
शाम ढले से देर रात तक अघोषित विद्युत अवरोध की वजह से किसानों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है । ऐसे किसानों की समस्या व आक्रोश को लेकर किसान नेता पारस नाथ साहू ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन आरंग के अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा को सौंप विद्युत अवरोध बंद न किये जाने पर आंदोलनात्मक रुख अपनाने की चेतावनी दी है ।
इस अवसर पर आरंग पहुंचे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा का ध्यानाकर्षण श्री साहू द्वारा कराये जाने पर श्री शर्मा ने भी साथ जा अनुविभागीय अधिकारी से किसानों के इस जायज मांग से विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अविलंब सूचित कर इस समस्या से निजात दिलाने का प्रबंध कराने का आग्रह किया है ।