नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब पूर्व अग्निवीरों के लिए अर्द्धसैनिक बलों जैसे बीएएसएफ और सीआईएसएफ में 10-10 प्रतिशत आरक्षित किए जाएंगे। दरअसल, संसद में अग्निवीर को लेकर विपक्ष ने मुद्दा उठाया था। तब से अग्निवीर का मामला तूल पकड़ा हुआ है।
CISF ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और इस फैसले के आधार पर CISF जल्द ही भर्तियों के लिए ये नियम लागू करेंगे। वहीं, इस मामले को लेकर BSF के डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि, ‘हम सैनिक तैयार कर रहे हैं, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।’ इससे सभी बलों को फायदा होगा। पूर्व अग्निवीरों को भर्ती में 10% आरक्षण मिलेगा।
CISF की महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती का बड़ा कदम उठाया है। इसको लेकर सीआईएसएफ ने भी सारे इंतजाम कर लिए हैं। कांस्टेबलों की 10% रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगी, साथ ही, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी।