Home छत्तीसगढ़ घर में शांति और स्वास्थ्य का दिया झांसा, पूजा-पाठ और दान के...

घर में शांति और स्वास्थ्य का दिया झांसा, पूजा-पाठ और दान के नाम पर ठगे 36 लाख 73 हजार रुपये; गिरफ्तार

70
0
बिलासपुर में पूजा-पाठ कराने का झांसा देकर ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले अंतराज्यीय ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने घर पर शांति, अच्छी नौकरी और स्वास्थ्य लाभ दिलाने का झांसा देकर 36 लाख 73 हजार रुपये ठग लिए थे।

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र के सोनगगा कॉलोनी में रहने वाली पीड़ित महिला ने 10 जनवरी को थाने पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया था कि उसका स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब रहने के कारण अपने स्वास्थ्य संबंधी ज्योतिषी जानकारी के लिए गूगल के माध्यम से हनुमंत निकेतन डॉट काम साइट में जाकर जानकारी सर्च की। जिस पर मोबाइल नंबर 9519248866 से उनके पास फोन आया और बोला कि हवन पूजन के नाम पर 3,350 रुपये आशीष त्रिपाठी नाम के व्यक्ति के खाता में जमा कर दें।

इस पर महिला ने आशीष त्रिपाठी के खाते में 3,350 रुपयये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अलग-अलग दिनांक को आरोपी ने संपर्क कर हवन-पूजन व दान-दक्षिणा गौदान, विन्ध्यवाशिनी दान, मारन क्रिया दान, बंधक क्रिया दान, सुरक्षा कवच दान जैसे अनेक प्रकार के हवन-पूजन दान क्रिया करने के लिए स्वास्थ्य में रूकावट हो जायेगा कहते हुए झां से में लेकर अलग-अलग किस्तों में करीब 36,73,000 रुपये ठग लिए। ज्यादा रूपये की मांग कर रहा था। इस पर प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई। तहरीर के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

सरकंडा पुलिस व एसीसीयू बिलासपुर की एक विशेष टीम बनाकर प्रयागराज रवाना की गई। टीम ने आरोपियों का ठिकाना हासिल कर मामले मे विवेचना शुरू की तो आरोपी ऑनलाइन ठगी का ही काम करने में संलिप्त होने की जानकारी पुलिस को मिली। इस पर बिलासपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिवन त्रिपाठी निवासी प्रयागराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ कर रही है।