‘NEET 2023 एग्जाम के लिए भी हम लोगों ने कैंडिडेट्स से सेटिंग की थी, लेकिन टाइम से पेपर नहीं मिला।’ बिहार में NEET पेपर लीक के आरोपी नीतीश कुमार ने पुलिस रिमांड के दौरान ये बात कबूली है। आरोपी नीतीश ने ये भी बताया है कि 2023 की गलती से सबक लेते हुए NEET 2024 के पेपर लीक की तैयारी एक साल से चल रही थी।
एग्जाम देने वाले कुछ स्टूडेंट्स के बयान से भी पता चला है कि पेपर लीक के लिए सेटिंग एक साल पहले से हो चुकी थी। उन्हें पहले ही बताया गया था कि जब भी NEET एग्जाम का फॉर्म भरें, तो उन्हें सेंटर पटना ही डालना है। ये सभी खुलासे बिहार EOU (इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट) टीम की केस डायरी से हुए हैं।
1. मुखिया गैंग के दो आरोपियों ने स्टूडेंट्स जुटाए और पेपर रटवाया
NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गैंग से सीधे तौर पर दो आरोपी जुड़े थे। पहला नीतीश कुमार और दूसरा चिंटू उर्फ बलदेव। इनकी जिम्मेदारी पटना में कैंडिडेट्स जुटाने और सेफ हाउस में पेपर रटवाने की थी।
इस लीक गैंग में नीतीश और चिंटू ही ऐसे हैं, जो संजीव मुखिया से एक साल से ज्यादा समय से कॉन्टैक्ट में हैं। NEET पेपर के आंसर पटना या उससे बाहर तैयार किए गए। ये आंसर किसने तैयार किए, इस पर जांच अभी चल रही है।
2. एग्जाम के दिन मिला सॉल्व किया हुआ पेपर
4 मई की देर रात तक 20-25 छात्रों को इकट्ठा कर सेफ हाउस यानी हॉस्टल लाया गया। इनमें एग्जाम में शामिल होने वाली कुछ लड़कियां भी थीं। हालांकि, 4 मई की रात तक NEET-2024 का पेपर और आंसर शीट नहीं मिल सकी थी।
5 मई की सुबह चिंटू उर्फ बलदेव के वॉट्सऐप नंबर पर आंसर के साथ पेपर की PDF कॉपी भेजी गई। फिर इसके कई सेट प्रिंट किए गए और पटना के बॉयज हॉस्टल में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आंसर रटवाए गए। इसके बाद दोपहर 12 बजे सभी कैंडिडेट्स को गाड़ियों से उनके सेंटर भेजा गया।
3. सभी स्टूडेंट एग्जाम सेंटर पटना ही डालेंगे, ये पहले से तय था
स्टूडेंट्स को पहले ही बता दिया गया था कि फरवरी में जब NEET एग्जाम का फॉर्म निकलेगा, तो उन्हें सेंटर पटना ही डालना है। यही वजह है कि कोटा में कोचिंग कर रहे स्टूडेंट से लेकर रांची और बलिया में रह रहे स्टूडेंट तक सभी ने अपना एग्जाम सेंटर पटना ही डाला था।
4. पेपर का सौदा 30-40 लाख रुपए में किया गया
केस डायरी से पता चला है कि कई बेरोजगार युवा भी पैसों की लालच में इस गैंग के कॉन्टैक्ट में आए। नीतीश कुमार और चिंटू उर्फ बलदेव ने अपने साथ जुड़ने वाले अमित आनंद और सिकंदर यदुवेंदु समेत सभी को पेपर लीक का भरोसा दिया था।
उन्होंने 2024 का NEET का पेपर और आंसर वक्त पर मिलने का दावा किया था। साथ ही ये भी कहा था कि वे स्टूडेंट्स से 30-40 लाख रुपए तक डिमांड कर पेपर मिलने की गारंटी दे सकते हैं। इनके बीच ये भी तय हुआ था कि जो जितने कैंडिडेट लाएगा, उसे उतना अच्छा कमीशन दिया जाएगा।