Home छत्तीसगढ़ विश्व जनसंख्या दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 11 को

विश्व जनसंख्या दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 11 को

40
0
जनसंख्या वृद्धि के खतरों को लेकर स्कूल-कालेजों में चलाया जा रहा अभियान

रायपुर – विश्व में जनसंख्या की बढ़ोत्तरी एक विकेट समस्या का रुप ले चुकी है. इससे उत्पन्न खतरों से जन सामान्य को जागरूक करने पर्यावरण ऊर्जा टाइम्स, रायपुर प्रेस क्लब और रोटरी क्लब रायपुर के‌ संयुक्त तत्वावधान में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर देश एवं प्रदेश के विशिष्ट वक्ताओं की उपस्थिति में एक जन संगोष्ठी का आयोजन महाराजा अग्रसेन कालेज आडिटोरियम, समता कॉलोनी में किया जा रहा है.

आयोजन के संयोजक एवं पर्यावरण ऊर्जा टाइम्स के संपादक ललित सिंघानिया ने बताया कि संगोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रोफेसर रणजीत प्रसाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर, डॉक्टर अनिल कुमार प्रांतीय पर्यावरण संयोजक, एवं प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा आचार्य संस्कृत एवं वेद विज्ञान का वकतव्य होगा.

आयोजन के सिलसिले में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन विगत एक पखवाड़े से किया जा रहा है. रायपुर शहर के लगभग 30 विद्यालयों एवं 15 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिताएं संस्थागत स्तर पर आयोजित हो रहीं हैं. जनसंख्या वृद्धि जैसे गंभीर विषय पर शहर के स्कूल-कालेजों के 2000 से अधिक प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को 11 जुलाई को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा. संगोष्ठी से पूर्व विद्यार्थियों की चुनिंदा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया भी होंगी. आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के संचालन में सहयोगी समन्वयकों का भी सम्मानित किया जाएगा.

विद्यार्थियों द्वारा तैयार दो जनगीतों का होगा लोकार्पण

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण जनसंख्या एवं पर्यावरण पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तैयार दो जनगीतों का लोकार्पण भी किया जाएगा. रायपुर प्रेस क्लब, रोटरी क्लब की सहभागिता से इस पहल को एक उल्लेखनीय जन समर्थन मिल रहा है. आयोजक मंडल के द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर भी पुरस्कार राशियां दी जाएंगी. अंतर्विद्यालयीन तथा अंतर्महाविद्यालयीन स्तर पर पृथक से पुरस्कार राशियां प्रदान की जाएंगी