Home शिक्षा NEET PG 2024 Exam: नीट पीजी परीक्षा की नई डेटशीट जारी, दो...

NEET PG 2024 Exam: नीट पीजी परीक्षा की नई डेटशीट जारी, दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

50
0

NBEMS ने नीट पीजी 2024 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक natboard.edu.in के माध्यम से नई डेटशीट चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली – NEET PG 2024 New Exam Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2024 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. यह परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी. नीट पीजी 2024 की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. इससे पहले यह परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाने वाली थी. लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की निष्ठा पर चिंताओं का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित कर दी थी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक natboard.edu.in के जरिए भी नीट पीजी 2024 परीक्षा की डेटशीट चेक कर सकते हैं. एनबीईएमएस ने इससे पहले 22 जून को एक नोटिस जारी करके नीट पीजी 2024 की परीक्षा का आयोजन पुनर्निर्धारित किया गया था. जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार अब नीट पीजी 2024 की परीक्षा 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. नीट पीजी 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के उद्देश्य से कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त 2024 ही रहेगी. इस परीक्षा में कुल 2,38,000 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक दो शिफ्ट में यह परीक्षा होगी. जानकारी में यह भी बताया गया है कि महज चार दिन बाद 15 अगस्त को इस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. ये परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इसी वजह से नीट पीजी 2024 का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा.

NBEMS दफ्तर में चेक होगा आंसर

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के वाइस चेयरमैन डॉ मीनू वाजपेयी ने कहा कि जितने भी क्वेश्चन पेपर हैं इसको इसके उत्तर की जांच अब टाटा कंसल्टेंसी नहीं बल्कि हम खुद करेंगे. यह जांच सिस्टम भी राष्ट्रीय बोर्ड के दफ्तर में ही सारे स्टूडेंट की आंसर शीट की जांच होगी.

तैयार है फुल प्रूफ सिस्टम

डॉ मीनू वाजपेयी ने खास बातचीत में बताती हैं कि महज कुछ घंटे पहले ही परीक्षा का पेपर तैयार होगा, जिससे किसी भी तरह के पेपर लीक को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि नीट की परीक्षा पिछले 40 साल से भी ज्यादा राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड कर रहा है और कभी भी इस परीक्षा में कहीं कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस बार केवल दो घंटे पहले परीक्षा का पेपर तैयार होगा. ऐसे में उसका मार्केट में आ जाना रिलीज करना यह सब यह गॉसिप है.

गृह मंत्रालय की निगरानी

डॉ मीनू वाजपेयी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले को खुद ही मॉनिटरिंग कर रहा है. उन्होंने कहा कि सर्ट इन और सायबर क्राइम टीम के माध्यम से परीक्षा को मॉनिटरिंग किया जा रहा है.

कोड बेस्ड होगा क्वेश्चन 

डॉ मीनू वाजपेयी ने बताया कि किसी खास सर्वर से सवाल तैयार किया जाएगा. टीसीएस (टाटा कन्सेलटेंसी) को हमने इसके लिए फाइनल किया है. सर्वर से जब सवाल बनेगा तो यह इन्क्रिपटेड होगा.  यह पूरा का पूरा कोड बेस्ड होगा. यह कोड भी परीक्षा केन्द्र पर ही डिकोड होगा.