Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कुएं में दम घुटने से 5 की...

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कुएं में दम घुटने से 5 की मौत, कुएं से निकल रही जहरीली गैस, SDRF ने शुरू किया रेस्क्यू

17
0
जांजगीर चांपा में दर्दनाक हादसा हो गया. कुएं में 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुएं में गिरी लकड़ी निकालने एक शख्स उसमें उतरा था. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो बारी बारी से 5 लोग कुएं में गए जो जिंदा वापस नहीं आ सके

जांजगीर – छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. गांव के पुराने कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत की आशंका है. डेडबॉडी कुएं के अंदर ही है. पुलिस प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई है. कुएं के आसपास जमा हुए लोगों की भीड़ को पुलिस ने दूर हटाया.कुएं में दम घुटने से मौत की पुष्टि जांजगीर चांपा SDOP यदुमणि सिदार ने की है. एसडीआरएफ की टीम किकिरदा गांव पहुंच गई है. 10 जवान ऑक्सीजन किट और सुरक्षा मानकों के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं. जो कुएं से पांचों शवों को बाहर निकालेंगे. मौके पर कलेक्टर अमृत विकास तोपनो और जांजगीर एसपी विवेक शुक्ला मौजूद हैं.

कुएं में दम घुटने से पांच की मौत

दर्दनाक घटना थाना बिर्रा क्षेत्र के किकिरदा गांव में हुई. जानकारी के मुताबिक गांव में एक पुराना कुआं है. जिसे काफी समय से उपयोग में नहीं लाया जा रहा था. गांव के ही लोगों ने पुरानी लकड़ियों का छप्पर बनाकर कुएं को ढक दिया था. बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में बारिश और तेज हवा चलने के कारण कुएं के ऊपर बना लकड़ी का छप्पर कुएं के अंदर गिर गया था. जिसे निकालने गांव का एक आदमी कुएं के अंदर गया, जो काफी देर तक वापस नहीं आया. इसके बाद एक एक कर 4 लोग और कुएं में उतरे और वापस बाहर नहीं आ सके. आशंका जताई जा रही है कि काफी दिनों से बंद रहने के कारण कुएं में जहरीली गैस निकलने लगी है, जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई.

जांजगीर हादसे पर सीएम साय ने जताया दुख

सीएम विष्णुदेव साय ने किकिरदा में कुएं में हुए हादसे में 5 ग्रामीणों की मौत पर दुख जताया. एक्स पर उन्होंने पांचों मृत ग्रामीणों को श्रद्धांजलि दी.

गांव पहुंची बिर्रा पुलिस

गांव में हुई घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई. टीम गांव पहुंच चुकी हैं. कुएं के पास लगी भीड़ को दूर हटाया गया. बताया जा रहा है कि शवों को अब तक बाहर नहीं निकाला गया गया है. कुएं से लगातार जहरीली गैस निकल रही है.

मृतकों के नाम

जहरीली गैस की चपेट में आने से जिन पांच लोगों की मौत हुई है. उनके नाम है- रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, जितेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल, टिकेश्वर चंद्र शामिल है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 5 ग्रामीणों की मौत पर जताया गहरा दुःख

रायपुर – छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम किकिरदा में कुएं में हुए हादसे से 5 ग्रामीणों की मौत हो गई है। इस दुःखद  घटना के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।