केन्या की राजधानी नैरोबी में मंगलवार को टैक्सों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए और कई घायल हो…
नैरोबी – केन्या की राजधानी नैरोबी में मंगलवार को टैक्सों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। इस दौरान पुलिस की सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प भी हो गई। प्रदर्शनकारि एक विधेयक को पारित होने से रोकना चाहते थे, जो कई करों को बढ़ाएगा। इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने केन्याई संसद के कुछ हिस्सों में आग लगा दी जिसके बाद पुलिस को परिसर में घुसने के लिए मजबूर होना पड़ा । संसद पर हमले के बाद राजधानी मे एमरजेंसी लागू कर दी गई है।
इससे पहले मंगलवार को, केन्या की संसद ने एक विवादास्पद वित्त विधेयक को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य भारी कर्ज के बोझ को कम करने के प्रयास के तहत अतिरिक्त $2.7 बिलियन कर जुटाना है, जिसमें अकेले ब्याज भुगतान वार्षिक राजस्व का 37% हिस्सा खर्च करता है। बता दें कि केन्या में कर वृद्धि को लेकर लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार संसदीय बहस के लिए प्रस्तावित वित्त विधेयक में प्रस्तावित कर बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को मंगलवार को केन्या की राजधानी नैरोबी में गिरफ्तार किया गया। लोगों ने टिक टॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया है।