Home देश सांसदों के शपथ ग्रहण पर बवाल, भाजपा सांसद ने कहा- जय हिंदू...

सांसदों के शपथ ग्रहण पर बवाल, भाजपा सांसद ने कहा- जय हिंदू राष्ट्र; पप्पू यादव ने पहनी खास टी-शर्ट

23
0
 लोकसभा सत्र के दूसरे दिन शपथ ग्रहण का सिलसिला जारी रहा, हालांकि इस दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घटी जिससे सदन के अंदर जमकर बवाल मचा। बता दें शपथ ग्रहण के दौरान कुछ सांसदों ने अलग-अलग नारे लगाए तो कुछ अपनी मांगों को लेकर टी-शर्ट तक पहनकर आए।

नई दिल्ली – 18वीं लोकसभा की संसद सत्र के दूसरे दिन आज काफी गहमागहमी देखने को मिली है। एक तरफ जहां एएमआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण करने के बाद ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाकर विवाद खड़ा कर दिया। वहीं बरेली लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने भी शपथ ग्रहण के दौरान बाद जय हिंदू राष्ट्र कहकर अपना शपथ ग्रहण पूरा किया। जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ।

बरेली सांसद के नारे पर मचा बवाल
बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने आज संसद में लोकसभा सदस्य के रूप में हिंदी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद जाते-जाते उन्होंने ऐसा नारा लगा दिया जिससे सदन में बवाल मच गया। दरअसल शपथ लेने के बाद भाजपा सांसद ने ‘जय हिंदू राष्ट्र, जय भारत’ बोल दिया। छत्रपाल सिंह गंगवार के इस नारे के बाद विपक्षी सांसदों ने संसद में हंगामा करना शुरू कर दिया और इसे संविधान विरोध कृत्य बताया।

पप्पू यादव ने ऐसे जताया नीट का विरोध
वहीं इस कड़ी में अलग तरीके का विरोध बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने शपथ ग्रहण के दौरान दर्ज कराया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने पप्पू यादव लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेते समय ‘री-नीट’ लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी और शपथ ग्रहण के आखिर में उन्होंने, ‘री-नीट, बिहार को विशेष दर्जा, सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद कहा। वहीं इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ तीखी नोकझोंक भी की।

लोकसभा में जारी है सांसदों का शपथ ग्रहण
सदन में लोकसभा चुनाव के बाद 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। सत्र के पहले दिन सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने शपथ ली थी। इसके बाद आज अन्य सांसदों को शपथ दिलाया जा रहा है। इस दौरान कई सांसदों ने अलग-अलग नारे लगाए, जो काफी चर्चा में हैं।